Home Travel जंगल से जीवन तक: औषधि पौधों की सुरक्षा में मील का पत्थर...

जंगल से जीवन तक: औषधि पौधों की सुरक्षा में मील का पत्थर बनेगा रामगिरि का संरक्षण केंद्र

0


Last Updated:

Hyderabad News: रामगिरि के जंगल को औषधीय पौधा संरक्षण केंद्र का दर्जा मिलने जा रहा है. यह कदम जड़ी-बूटियों और औषधीय पौधों के संरक्षण के साथ-साथ जैव विविधता को सुरक्षित करेगा. प्रकृति का यह खजाना न केवल शोध और अ…और पढ़ें

हैदराबाद: रामगिरि का जंगल प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के अपार भंडार से समृद्ध है. रामगिरि के ऐतिहासिक किले वाले क्षेत्र के जंगल को अब एक विशेष दर्जा मिलने जा रहा है. स्थानीय प्रशासन और वन विभाग द्वारा इस क्षेत्र को एक ‘दवाई पौधा संरक्षण केंद्र घोषित करने का प्रस्ताव रखा गया है. ताकि यहां पाए जाने वाले दुर्लभ और औषधीय गुणों से भरपूर पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

रामगिरि का जंगल लंबे समय से प्राकृतिक औषधियों का एक जीवंत भंडार माना जाता है. यहां सैकड़ों प्रजातियों के ऐसे पौधे पाए जाते हैं, जिनका उपयोग पारंपरिक और आधुनिक दवाओं को बनाने में किया जाता है. इस जंगल का स्थानीय समुदाय के आजीविका चलाने में भी अहम योगदान है. ग्रामीण इन जड़ी-बूटियों को एकत्रित करते हैं और आस-पास के शहरी बाजारों में बेचकर अपना गुजारा चलाते हैं.

छात्रों के शोध में आता है काम
यह क्षेत्र शिक्षा और शोध का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है. दूर-दूर से बॉटनी और फार्मेसी के छात्र यहां आकर इन पौधों की पहचान उनके गुणों और उपयोग के बारे में व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करते हैं तथा अपने अध्ययन के लिए नमूने इकठ्ठा करते हैं.

पौधो को संरक्षण देना जरूरी 
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया रामगिरि का यह जंगल एक प्राकृतिक खजाना है लेकिन बिना किसी रेगुलेशन के अत्यधिक उपयोग और जलवायु परिवर्तन के खतरे से इन पौधों के अस्तित्व को खतरा है. इसे संरक्षण केंद्र घोषित करने से इन प्रजातियों का संरक्षण, प्रमोशन और सतत उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा.

homeandhra-pradesh

जंगल से जीवन तक…औषधीय पौधों का धाम बनेगा रामगिरि का वन, मिलेगी नई पहचान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-from-forest-to-life-ramgiri-conservation-center-will-become-milestone-in-protection-of-medicinal-plants-local18-9551546.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version