Last Updated:
Hyderabad News: रामगिरि के जंगल को औषधीय पौधा संरक्षण केंद्र का दर्जा मिलने जा रहा है. यह कदम जड़ी-बूटियों और औषधीय पौधों के संरक्षण के साथ-साथ जैव विविधता को सुरक्षित करेगा. प्रकृति का यह खजाना न केवल शोध और अ…और पढ़ें
रामगिरि का जंगल लंबे समय से प्राकृतिक औषधियों का एक जीवंत भंडार माना जाता है. यहां सैकड़ों प्रजातियों के ऐसे पौधे पाए जाते हैं, जिनका उपयोग पारंपरिक और आधुनिक दवाओं को बनाने में किया जाता है. इस जंगल का स्थानीय समुदाय के आजीविका चलाने में भी अहम योगदान है. ग्रामीण इन जड़ी-बूटियों को एकत्रित करते हैं और आस-पास के शहरी बाजारों में बेचकर अपना गुजारा चलाते हैं.
यह क्षेत्र शिक्षा और शोध का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है. दूर-दूर से बॉटनी और फार्मेसी के छात्र यहां आकर इन पौधों की पहचान उनके गुणों और उपयोग के बारे में व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करते हैं तथा अपने अध्ययन के लिए नमूने इकठ्ठा करते हैं.
पौधो को संरक्षण देना जरूरी
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया रामगिरि का यह जंगल एक प्राकृतिक खजाना है लेकिन बिना किसी रेगुलेशन के अत्यधिक उपयोग और जलवायु परिवर्तन के खतरे से इन पौधों के अस्तित्व को खतरा है. इसे संरक्षण केंद्र घोषित करने से इन प्रजातियों का संरक्षण, प्रमोशन और सतत उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-from-forest-to-life-ramgiri-conservation-center-will-become-milestone-in-protection-of-medicinal-plants-local18-9551546.html