Home Travel जोधपुर से कीजिए सीधे हरिद्वार की यात्रा, शुरू हो रही है समर...

जोधपुर से कीजिए सीधे हरिद्वार की यात्रा, शुरू हो रही है समर स्पेशल ट्रेन, 4 प्रदेशों के इन शहरों से गुजरेगी

0


सीकर. हरिद्वार जाने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं की कामना जल्दी पूरी होने जा रही है. रेलवे जोधपुर से सीधे हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है. ये ट्रेन राजस्थान के कई शहरों से गुजरेगी. इसलिए इसका लाभ वहां के यात्रियों को भी मिलेगा. ट्रेन साप्ताहिक है. ट्रेन नंबर, तारीख और समय सब नोट कर लें.

गर्मी की छुट्टियों में बड़ी तादाद हरिद्वार की यात्रा करने वालों की होती है. लेकिन ट्रेन की कमी या भीड़ भाड़ के कारण श्रद्धालुओं की इच्छा पूरी नहीं हो पाती. ऐसे में रेलवे ने चूरू से सुजानगढ़ होकर जोधपुर से हरिद्वार तक साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन यात्री लंबे समय से इस ट्रेन की मांग कर रहे थे.

साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन
जोधपुर-हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन 20 और 27 जून को जोधपुर एवं 21 एवं 28 जून को हरिद्वार से चलेगी. साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलने से लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर के यात्रियों को सीधे हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन मिल सकेगी.

ट्रेन का टाइम नोट करें
ट्रेन संख्या 04821 भगत की कोठी (जोधपुर)- हरिद्वार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 20 जून को सुबह 8.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी. ये 8.55 बजे जोधपुर, 12.50 बजे लाडनूं, 13.03 बजे सुजानगढ़, 14.30 बजे रतनगढ़, 15.30 बजे चूरू, 16.20 बजे सादुलपुर से हिसार, पटियाला, सहानपुर, रूड़की होते शुक्रवार तड़के 3.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.

वापसी का टाइम टेबिल
ट्रेन संख्या 04822 वापसी में हरिद्वार से 21जून को सुबह 5 बजे रवाना होकर 16.10 बजे सादुलपुर, 17.00 बजे चूरू, 18.25 बजे रतनगढ़, 19.00 सुजानगढ़, 19.13 बजे लाडनूं होते हुए रात 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/sikar-jodhpur-haridwar-summer-special-train-number-04821-04822-is-ready-to-depart-it-will-take-two-trips-from-both-sides-8406999.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version