Home Travel जंगलों के बीच छिपा ‘मिनी कश्मीर’ का ये सीक्रेट वाटरफॉल, बना देगा...

जंगलों के बीच छिपा ‘मिनी कश्मीर’ का ये सीक्रेट वाटरफॉल, बना देगा आपको दीवाना, जरूर करें दीदार

0


पिथौरागढ़. उत्तराखंड राज्य का पिथौरागढ़ जिला अपनी खूबसूरत वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है, जिस कारण इसे “मिनी कश्मीर” भी कहा गया है. इन दिनों इसकी सुंदरता पर भुरमुणी गांव का वाटरफॉल चार चांद लगा रहा है.

अगर आप पिथौरागढ़ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पिथौरागढ़ मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर चंडाक रोड से होते हुए भुरमुणी गांव में यह खूबसूरत वाटरफॉल है. जिसका वजूद तो सदियों से था लेकिन कोरोना काल में यह लोगों की निगाहों में चढ़ा. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह वाटरफॉल चारों तरफ से घने जंगलों से घिरा हुआ है जिसके नजारे अपनी आंखों में उतारने को लोग यहां खींचे चले आ रहें हैं.

कोरोना काल में हुई वाटरफॉल की खोज
कोरोना काल में बेरोजगार होकर घर लौटे भुरमुणी के युवाओं द्वारा इस झरने की खोज की गयी. इसे खोज निकालने के बाद इन युवाओं ने आपसी सहयोग से यहां तक पहुंचने का रास्ता भी तैयार किया. इसके बाद ही प्रकृति की इस अनमोल धरोहर का लोगों को पता चला.

पैदल रास्ता और कठिन चढ़ाई
फिलहाल यहां पहुंचने के लिए एक किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करना पड़ता है. इसके बावजूद इसके यहां तमाम लोग पहुंच रहे हैं. बरसात के मौसम में भुरमुणी वाटरफॉल सबसे खूबसूरत लगता है. इस समय भी इस झरने को अपने कैमरे में कैद करने को लोग पहुंच रहे हैं.

सरकार को करना होगा ये काम
प्रकृति के इस नायाब झरने का दीदार करने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं. यहां पहुंच कर झरने का दीदार तो होता ही है साथ ही जंगलों में ट्रैक करने का अनुभव भी मिलता है. अब तक जंगलों के बीच छिपे इस खूबसूरत झरने को सबके सामने लाकर स्थानीय युवाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई है,अब जरूरत है तो भविष्य में इस वाटरफॉल को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित कर इस जगह को और सुगम बनाने की.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-this-secret-waterfall-of-mini-kashmir-hidden-amidst-forests-will-make-you-crazy-definitel-see-it-8406560.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version