Home Travel Tourist Place: देखा है छत्तीसगढ़ का मिनी अमेजन? सर्दी मेंं पर्यटकों के...

Tourist Place: देखा है छत्तीसगढ़ का मिनी अमेजन? सर्दी मेंं पर्यटकों के लिए ये हैं बेस्ट प्लेस – Chhattisgarh News

0


Last Updated:

CG Best winter tourist places: अगर आप जांजगीर चांपा जा रहे हैं तो इन पांच जगह जरूर जाना चाहिए. जिसमें मंदिर दर्शन, कृष्ण वट, त्रिवेणी संगम महानदी घाट, मिनी अमेजन, और छत्तीसगढ़ की काशी कहे जाने वाले खरौद है.

जांजगीर चांपा जिले में शिवरीनारायण को छत्तीसगढ़ की जगन्नाथपुरी के नाम से भी जाना जाता है, मान्यता है कि इसी स्थान पर प्राचीन समय में भगवान जगन्नाथ जी की तीनों प्रतिमाएं स्थापित रही थी, परंतु बाद में इनको जगन्नाथ पुरी में ले जाया गया था, यहां भगवान नारायण का बहुत ही प्राचीन मंदिर है जिसके कारण शबरी और नारायण भगवान के कारण यहां का शिवरीनारायण कहते है.

मंदिर दर्शन करने के बाद मंदिर से एक किलोमीटर दूर यहां त्रिवेणी (तीन नदियों का संगम) महानदी, शिवनाथ नदी और जोक नदी का संगम होता है. यहां के महानदी घाट अपनी खूबसूरती से लोगो के मन को प्रफुल्लित कर देता है. यहां प्राकृतिक छठा से भरपूर हैं. महानदी में नौका, वोटिंग भी होती है जिसका मजा ले सकते हैं

शिवरीनारायण आने वाले पर्यटकों के लिए ‘छोटा अमेजन’ एक नया बेहतरीन जगह है जहां नदी के बीचोबीच टापू में नाव के सहारे जाया जाता है, जहां पर नाव से जाने पर नदी के किनारे पेड़ जंगल जैसे लगता है. यह जगह प्रकृति प्रेमियों, फोटोग्राफरों और सैर-सपाटे के शौकीनों के लिए बेहद खास साबित हो रही है,

शिवरीनारायण धाम में मंदिर के पास ही एक अजीब सा वृक्ष देखने को मिलेगा, जिसके सभी पत्ते दोने आकार के है, ऐसा पेड़ और कही नहीं है, यहां भक्ति और भावना का अनूठा संगम देखने को मिलता है हैं, यहां श्री राम ने शबरी के झूठे बेर खाए और जिस पत्ते में खाएं थे आज भी यह अनोखा बरगद का पेड़ यहां है जिसे कृष्ण वट कहते हैं. इस पेड़ की सभी पत्ते दोना का आकृति का है. अगर आप यहां आए तो इस पेड़ को देखने जरूर जाए.

शिवरीनारायण से 4 किलोमीटर दूर खरौद नगर में ऐतिहासिक शिवलिंग है जिसे लक्ष्मणेश्वर महादेव कहते है यह मंदिर अपने आप में बेहद अद्भुत और आश्चर्यों से भरा है. इस लक्ष्मणेश्वर शिवलिंग में सवा लाख छिद्र है, जिसमें से एक छिद्र पातालगामी है, शिवलिंग में सवा लाख चावल चढ़ाने की मान्यता है, इसे छत्तीसगढ़ की काशी कहा जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

देखा है छत्तीसगढ़ का मिनी अमेजन? सर्दी मेंं पर्यटकों के लिए ये हैं बेस्ट प्लेस


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-chhattisgarh-mini-amazon-best-winter-tourist-places-local18-9847117.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version