Home Travel झरनों, घाटों और नदियों के बीच बरसात का मज़ा… ये हैं चित्रकूट...

झरनों, घाटों और नदियों के बीच बरसात का मज़ा… ये हैं चित्रकूट की टॉप 5 जगहें, जानें उनकी लोकेशन और खासियत – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Chitrakoot Top 5 Places: अगर आप भी इस बरसात में चित्रकूट घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आप प्रमोद वन, तुलसी वाटरफॉल, हनुमान धारा, राघव वॉटरफॉल के साथ-साथ रामघाट में नाव में घूमकर अपने सफर को और भी यादगार बना सकते हैं. देखिए लिस्ट और इन जगहों की खासियत…

बरसात के मौसम में अगर आप चित्रकूट घूमने आए हैं, तो चित्रकूट के प्रमोद वन जाना न भूलें. यहां बरसात के मौसम में पानी का झरना चट्टानों से बहता है, जिसमें नगर और बाहर से आने वाले लोग स्नान करते हैं और आनंद उठाते हैं. यह स्थान चित्रकूट से लगभग 8 किलोमीटर दूर है. 

चित्रकूट में टॉप 5 स्थानों में अगर घूमने की बात करें, तो हनुमान धारा भी शामिल है. यहां आप ऊंचे पहाड़ से गिरते पानी का आनंद ले सकते हैं और ऊपर विराजमान बजरंगबली के दर्शन भी कर सकते हैं. बरसात के मौसम में यह स्थान और भी खूबसूरत हो जाता है, जहां आकर आपका सफर और भी सुहाना बन सकता है. 

धर्म नगरी चित्रकूट में घूमने के स्थानों में एक प्रमुख स्थल रामघाट भी है. इस स्थान से मां मंदाकिनी नदी निकलती है, जहां हर रोज शाम को गंगा आरती होती है. शाम के समय यह घाट और भी सुंदर दिखाई देता है, और लोग नाव में बैठकर इसकी खूबसूरती का आनंद उठाते हैं. 

चित्रकूट में घूमने के लायक एक स्थान गुप्त गोदावरी है. यह स्थान कर्वी रेलवे स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर है. यहां आपको सुंदरता का एक अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है, जहां गुफा में भरे पानी से होकर अंदर विराजमान श्रीराम के साथ अन्य देवताओं की पूजा की जाती है. 

चित्रकूट में बरसात के समय घूमने का एक प्रमुख स्थल राघव वॉटरफॉल भी है. यह चित्रकूट रेलवे स्टेशन से लगभग 50 किलोमीटर दूर, मानिकपुर की ओर स्थित है. बरसात के मौसम में यहां ऊंची पहाड़ियों से झरना बहता है, जो अपने आप में एक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है. 

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बरसात में चित्रकूट की 5 खास जगहें, जो आपका सफर बना दें यादगार, देखे लिस्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-beauty-of-pramod-van-hanuman-dhara-and-raghav-waterfall-in-chitrakoot-top-5-places-know-location-speciality-local18-ws-kl-9581123.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version