Home Travel झीलों, झरनों और हरियाली का संगम है राजस्थान का यह शहर, मानसून...

झीलों, झरनों और हरियाली का संगम है राजस्थान का यह शहर, मानसून में बन जाता है जन्नत, जरूर करें एक्सप्लोर

0


Last Updated:

Banswara Famous Tourist Place: बांसवाड़ा, राजस्थान का वह खूबसूरत कोना है जो रेगिस्तान नहीं, हरियाली, झीलों और झरनों से घिरा हुआ है. इसे “100 द्वीपों का शहर” कहा जाता है और मानसून में यह स्वर्ग जैसा दिखता है. जि…और पढ़ें

बांसवाड़ा. अगर आप राजस्थान को सिर्फ रेगिस्तान, महल और ऊंटों की धरती मानते हैं, तो एक बार बांसवाड़ा जरूर देखिए. यह जगह आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी. बांसवाड़ा राजस्थान का एक ऐसा जिला है, जो हरियाली, झीलों, झरनों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. खासकर मानसून के समय यह जगह इतनी खूबसूरत हो जाती है कि लगता है जैसे प्रकृति ने यहां रंग भर दिए हों.

बांसवाड़ा को “100 द्वीपों का शहर” कहा जाता है, क्योंकि माही डैम के बैक वॉटर में छोटे-छोटे दर्जनों द्वीप फैले हुए हैं. बारिश के मौसम में यह नजारा किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं होता. यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल कड़ेलिया झरना, चाचा कोटा, सिंगपुरा फॉल, जगमेड़ू हिल, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, मानगढ़ धाम, रामकुंड, और नंदनी माता मंदिर है.

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए “सफर बांसवाड़ा” एप लॉन्च

हाल ही में जिला प्रशासन ने “सफर बांसवाड़ा” नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से आप जिले के 29 प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी, लोकेशन और रास्ता मोबाइल पर ही देख सकते हैं. इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. यहां का मानगढ़ धाम ऐतिहासिक और भावनात्मक दोनों ही रूप से खास है, जहां 1913 में सैकड़ों आदिवासियों ने बलिदान दिया था. वहीं त्रिपुरा सुंदरी मंदिर शक्तिपीठों में गिना जाता है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. अगर आप भीड़ से दूर, सुकून और शुद्ध हवा के बीच कुछ दिन बिताना चाहते हैं तो बांसवाड़ा जरूर आएं. यहां की हरी-भरी घाटियां, झरते झरने, और शांत झीलें आपके मन को सुकून देंगी.

राजस्थान का यह कोना रेगिस्तान नहीं, बल्कि हरियाली का गहना है. बांसवाड़ा को एक बार जरूर देखिए. यह जगह आपके दिल में बस जाएगी. इस मानसून में बांसवाड़ा के कागदी बांध, सिंगपुरा फॉल और चाचा कोटा जैसे प्राकृतिक स्थानों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. खास बात यह है कि जिले के अधिकतर पर्यटन स्थल प्रकृति से जुड़े हैं, जहां भीड़-भाड़ कम और शांति अधिक है. यही वजह है कि परिवार और ट्रेकिंग पसंद करने वाले युवाओं को यह जगह बेहद पसंद आ रही है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

झीलों, झरनों और हरियाली का संगम है राजस्थान का यह शहर, जरूर करें एक्सप्लोर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-rajasthan-green-city-banswara-lakes-waterfalls-nature-paradise-to-explore-during-monsoon-season-local18-ws-l-9572564.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version