Last Updated:
Destination Wedding in Nainital : झीलों, हरे-भरे पहाड़ों और मनमोहक वादियों से घिरा नैनीताल अब सिर्फ सैर-सपाटे का नहीं, बल्कि डेस्टिनेशन वेडिंग का नया हॉटस्पॉट बन गया है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और लग्जरी रिसॉर्ट्स कपल्स के लिए शादी को यादगार बनाने की परफेक्ट जगह साबित हो रही है. आइए जानते हैं यहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कितना खर्च करना होगा?
नैनीताल : उत्तराखंड का नैनीताल अब सिर्फ अपनी झीलों, पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं, बल्कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. ‘झीलों के शहर’ की खूबसूरत वादियां, रोमांटिक मौसम और मनमोहक दृश्य अब शादी समारोहों के लिए आदर्श पृष्ठभूमि बनते जा रहे हैं. बीते कुछ सालों में यहां कई हाई-प्रोफाइल और प्राइवेट वेडिंग्स आयोजित हुई हैं, जिससे न केवल स्थानीय होटल कारोबारियों को नई दिशा मिली है बल्कि पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा मिला है.
स्थानीय होटल कारोबारियों का कहना है कि नैनीताल की झील किनारे की लोकेशन, खूबसूरत वादियां और ब्रिटिशकालीन वास्तुकला की झलक दिखाती नक्काशीदार इमारतें इस शहर को ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन बना रहीं हैं. अब यहां स्थानीय जोड़ों के साथ-साथ देशभर से लोग शादियां करने पहुंच रहे हैं, होटलों में एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है.
हर साल बढ़ रही शादियों की संख्या
नैनीताल के प्रतिष्ठित होटल शेरवानी हिलटॉप के जनरल मैनेजर कमलेश बताते हैं कि उनके होटल में 10 से 15 डेस्टिनेशन वेडिंग हर साल होती हैं, और पिछले कुछ सालों में इन वेडिंग्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि, शादियों में अब लोगों की संख्या लिमिटेड हो चुकी है, एक वेडिंग में लगभग 100 से 150 लोग ही औसतन शिरकत करते हैं. उनका होटल गेस्ट को अच्छी सुविधा और लज़ीज़ खाना सर्व करते हैं, जो गेस्ट को काफी पसंद आता है.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
कमलेश बताते है कि डेस्टिनेशन वेडिंग से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है. शादी के दौरान आने वाले लोग नैनीताल की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध होकर बार बार यहां आने का प्लान करते हैं. वहीं शादी के बहाने लोग आस पास के पर्यटक स्थलों का दीदार भी करते हैं, जिससे शहर की आर्थिक स्थिति को भी बढ़ावा मिलता है.
कितना करना होगा खर्च?
सरोवर नगरी नैनीताल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिहाज से आदर्श जगह हैं, यहां की सुंदर वादियां, ठंडी फिजाएं प्री वेडिंग शूट से लेकर फोटो शूट तक के लिए एक दम परफेक्ट है. कमलेश बताते हैं कि नैनीताल में यदि डेस्टिनेशन वेडिंग के खर्च की बात करें तो एक 40 से 45 कमरों की प्रॉपर्टी में, लगभग 100 से 150 गेस्ट के साथ खाना मिलाकर एक औसतन 18 से 20 लाख रुपये तक का खर्चा आता है. इसके अलावा सुविधाओं और लोगों की संख्या के हिसाब से अलग अलग खर्चा आ सकता है. उन्होंने बताया कि सरकार को भी नैनीताल को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रमोट करना जरूरी है. इससे एक तरफ जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी तरफ शहर की आर्थिकी में भी सुधार होगा.
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-nainital-is-becoming-a-new-hub-for-destination-weddings-local18-9847952.html
