Home Travel दार्जिलिंग वाला रोपवे अब यूपी के इस शहर में भी! अगले साल...

दार्जिलिंग वाला रोपवे अब यूपी के इस शहर में भी! अगले साल तक हवा में सफर करने का ले सकेंगे मजा, जानें कब खुलेगा

0


Kashi Ropeway: यूपी के वाराणसी शहर के लिए अच्छी खबर है. भारत के कोने-कोने से लोग वाराणसी घूमने आते हैं, सरकार भी इस धार्मिक जगह की खूबसूरती बढ़ाने में लगी है ताकी टूरिस्ट अट्रैक्ट हो. योगी सरकार यहां दार्जिलिंग वाला रोपवे बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है. अगले साल यानी 2025 तक इसके खुलने की संभावना है. आइए जानते हैं इसकी खासियत…

काशी रोपवे भारत का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन होगा, जिसमें कुल 5 स्टेशन होंगे, जो वाराणसी कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन को गोदौलिया चौक से जोड़ेगा. बीच रास्ते में काशी विद्यापीठ, रथ यात्रा और गिरजाघर भी कनेक्टेड हैं. इसका निर्माण स्विट्जरलैंड से मंगाए गए उपकरण से हो रहा है. यह 3.75 किलोमीटर तक लंबा होगा. अगर इसके समय की बात करें आप 1 जगह से दूसरे अंत तक 16 मिनट में पहुंच जाएंगे. 645 करोड़ की लागत का यह प्रोजेक्ट वाराणसी की सूरत बदलने वाला है. रोपवे से हर घंटे 6000 यात्री ट्रैवल कर सकेंगे. रोप पर 153 कारें होंगी, जिसमें 10 यात्री साथ जा सकेंगे.

वाराणसी में रोपवे का नजारा. (AI Genereated Image)

रोपवे से रथ यात्रा जाना आसान!
वाराणसी में रथ यात्रा एक लोकप्रिय जगह है जो अपने प्रमुख स्थान लिए जाना जाता है. यह वाराणसी रेलवे जंक्शन के पास और गंगा नदी और काशी विश्वनाथ मंदिर से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह क्षेत्र अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जिससे शहर में घूमना आसान हो जाता है इसलिए अधिकतर टूरिस्ट यहां स्टे करना सही समझते हैं.

99% नहीं जानते चाय बनाने का सही तरीका! आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि कब डालनी होती है चायपत्ती, देखें VIDEO

रोपवे से जाएं फेमस गोदौलिया चौक
गोदौलिया चौक वाराणसी का सबसे बिजी इलाका है. यह वाराणसी रेलवे जंक्शन के पास स्थित है और गंगा नदी और काशी विश्वनाथ मंदिर से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है, जो इसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक सुविधाजनक स्थान बनाता है. अगर आप गोदौलिया चौक जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पास में रेस्तरां, दुकानें और होटल सहित बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी. 


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-darjeeling-like-ropeway-in-up-varanasi-will-be-open-soon-know-how-and-where-you-can-enjoy-follow-travel-tips-8730915.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version