Dharma बाबा धाम में अनोखी तरह से मनाई जाती है नवरात्रि, पूजा के दौरान बंद रहते पट By bharat - September 30, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp देवघर बैद्यनाथमंदिर के प्रसिद्ध तीर्थपुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने Bharat.one से कहा कि 3 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. जिस तरह से बाबा भोलेनाथ की पूजा धूमधाम से देवघर में की जाती है. उसी तरह दुर्गा की पूजा भी धूमधाम से की जाती है.