Home Travel हिमाचल का छोटी काशी है मंडी, घूमने का बना रहे प्लान, इन...

हिमाचल का छोटी काशी है मंडी, घूमने का बना रहे प्लान, इन जगहों पर जरुर जाएं

0


Last Updated:

Mandi Famous Place: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले को ‘छोटी काशी ’ कहा जाता है. यह जिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक मंदिरों और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. मंडी में घूमने के लिए कई ऐसी जगहें हैं, जो पर्यटकों को हर मौसम में अपनी ओर आकर्षित करती है. अगर आप मंडी की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो यहां की पांच प्रमुख और फेमस जगहों को जरूर देखना चाहिए.

मंडी शहर अपनी प्राचीन वास्तुकला और मंदिरों के लिए जाना जाता है. यहां की गलियों में घूमते हुए आपको हिमाचल की संस्कृति और जीवनशैली का अनुभव मिलेगा. भतरौला में बने पुराने मंदिर और पारंपरिक बाजारों की सैर करना एक अलग ही अनुभव है.

सराज क्षेत्र अपने ऐतिहासिक मंदिरों और प्राकृतिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. सराज घाटी में जाकर आप हिमाचल की ठंडी हवा और सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं. यहां की छोटी-छोटी पहाड़ियों और नदियों का संगम यात्रा को यादगार बना देता है.

यह चौहार घाटी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. हरे-भरे जंगल, शांत नदियाँ और पहाड़ियों की वादियां पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. यह जगह ट्रेकिंग और फोटोग्राफी के लिए भी आदर्श है. खासकर गर्मियों में यहां का हरियाली का नजारा देखने लायक होता है.

बगलामुखी मंदिर मंडी जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. यह शक्ति पीठ नवरात्रों में श्रद्धालुओं से भरा रहता है. पंडोह में स्थित यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र है बल्कि आसपास के प्राकृतिक दृश्य भी अत्यंत सुंदर हैं. रोपवे के माध्यम से मंदिर तक पहुंचना आसान और सुरक्षित है.

मंडी जिले में कई पुराने किले हैं, जो ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इसके अलावा यहां के वन्य जीव और पक्षियों के लिए बने संरक्षित क्षेत्र पर्यटकों को प्रकृति के करीब ले जाते हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर आप हिमाचल की वन्य जीवन और हरियाली का अनुभव कर सकते हैं.

homehimachal-pradesh

हिमाचल का छोटी काशी है मंडी, घूमने का बना रहे प्लान, इन जगहों पर जरुर जाएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/himachal-pradesh/mandi-mandi-is-the-choti-kashi-of-himachal-pradesh-if-you-are-planning-to-visit-mandi-then-definitely-visit-these-places-local18-9666191.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version