Home Travel दिल्ली के पास इस टाइगर रिजर्व में करें न्यू ईयर सेलिब्रेट… 5...

दिल्ली के पास इस टाइगर रिजर्व में करें न्यू ईयर सेलिब्रेट… 5 घंटे से भी कम लगेगा समय

0



पीलीभीत : नए साल की छुट्टियां सर पर हैं. इस बीच सबसे बड़ा सिरदर्द है छुट्टियों के लिए बेस्ट और बजट में डेस्टिनेशन का चुनाव करना. अगर आप भी अपने परिवार के साथ नए साल में कहीं घूमने के लिए शॉर्ट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यूपी का पीलीभीत आपके लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन साबित होगा. यहां आपको तराई के भारी भरकम बाघों का दीदार तो होगा ही, वहीं पीलीभीत में आपको प्रकृति के अद्भुत नज़ारे देखने को मिलेंगे.

उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला हिमालय की शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी और शारदा और देवहा नदी के किनारे बसा एक खूबसूरत शहर है. इस जिले का अधिकांश हिस्सा वन व कृषि भूमि है. ऐसे में प्राकृतिक नजारे और आबोहवा के लिहाज से काफी अधिक धनी है. यही कारण है कि पीलीभीत के जंगल हमेशा से ही एक से बढ़कर एक दुर्लभ वन्यजीवों के वासस्थल रहा है. ऐसे में वन्यजीवों के दीदार और प्रकृति के नजारों के लिहाज से पीलीभीत टाइगर रिजर्व काफी मुफीद है.

शॉर्ट ट्रिप के लिए बेस्ट है पीलीभीत
अगर आप भी नए साल में कम बजट में शॉर्ट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो पीलीभीत आपके लिए अच्छी डेस्टीनेशन साबित होगा. अगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या के आंकड़ों की बात करें तो एनटीसीए की नवीनतम गणना के अनुसार पीलीभीत में 71 से अधिक बाघ हैं. वहीं जानकारों की मानें तो असल में यह आंकड़ा 100 के भी पार है. यही कारण है कि पीलीभीत आने वाले सैलानियों को केवल बाघ के पंजों के निशान और उनकी कहानियां सुनकर निराश नहीं होना पड़ता. पीटीआर में साइटिंग का आलम यह है कि एक ही सफारी के दौरान सैलानियों के एक से भी अधिक बाघों के दीदार हो जाते हैं.

इतना करना होगा खर्च
अगर पीलीभीत में ठहरने के स्थानों की बात करें तो यहां डॉर्मेट्री से लेकर लक्ज़री रिज़ॉर्ट तक मौजूद हैं. वहीं अगर ठहरने में आने वाले खर्च की बात करें तो यह रेंज 500 रुपए से लेकर कई हजार तक जाती है. वहीं अगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर में आने वाले खर्च की बात करें तो यह प्रति व्यक्ति लगभग 1000 रुपए है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 18:38 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-new-year-2025-celebration-in-beautiful-city-pilibhit-tiger-reserve-chuka-beech-and-more-local18-8929381.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version