Home Travel दिल्ली के प्रदूषण से हो गए बोर? मात्र 4000 रुपए में करें...

दिल्ली के प्रदूषण से हो गए बोर? मात्र 4000 रुपए में करें इस जगह का दीदार, जंगलों के बीच ट्रिप बनेगी यादगार

0


पीलीभीत. इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाके प्रदूषण की जद में हैं. ऐसे में लोग कुछ दिनों के लिए ऐसी जगहों की ट्रिप प्लान कर रहे हैं. जहां की आबोहवा दिल्ली-एनसीआर से बेहतर हो. अगर आप भी कुछ दिन के लिए दिल्ली की प्रदूषण भरी आबोहवा से निकलकर साफ हवा में सांस लेने के लिए बजट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यूपी का पीलीभीत आपके लिए सबसे बेस्ट है. यह जिला प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है और यहां की आबोहवा दिल्ली से कई गुना बेहतर है. इसके साथ ही साथ यहां की ट्रिप आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगी.

आमतौर पर हर साल दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर के आसमान में घनी धुंध छाने लगती है. इस साल तो दिल्ली में प्रदूषण ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 2024 में 700 के खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. वहीं 3-4 महीने तक इन इलाकों में रहने वालों को ऐसी ही हवा में सांस लेनी पड़ती है. अगर आप भी इन्हीं इलाकों में से किसी एक में रहते हैं और कुछ दिन के लिए इस जहरीली हवा से बाहर निकलना चाह रहे हैं तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व आपके लिए कम बजट में सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित होगा.

उत्तरप्रदेश का पीलीभीत जिला हिमालय की शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी में बसा एक बेहद खूबसूरत शहर है. वहीं प्रकृति ने भी इस जिले को भरपूर संसाधनों से नवाजा है. पीलीभीत जिले में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व 73000 हेक्टेयर में फैला एक विशाल जंगल है. इस जंगल में नदियों नहरों का विस्तृत जाल बिछा हुआ है. ऐसे में इस जंगल में बाघ, तेंदुए, भालू व हिरण जैसै वन्यजीव तो हैं ही इसके साथ ही साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व में लगभग 400 प्रजाति की चिड़िया पाई जाती हैं, जिसमें से लगभग 40 प्रजातियां बेहद दुर्लभ हैं. वहीं यहां की आबोहवा में सैर करना भी अपने आप में बेहद अनूठा अनुभव होता है.

760 रुपए में मिल जाएगी एसी बस
दिल्ली से पीलीभीत टाइगर रिजर्व पहुचने के लिए आप सड़क व रेल मार्ग इस्तेमाल कर सकते हैं. सड़क मार्ग के जरिए दिल्ली से पीलीभीत की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है. अगर आप अपने निजी वाहन से न आकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह आपके बजट के लिए सबसे बेस्ट रहेगा. दिल्ली से पीलीभीत नॉन एसी बस का किराया 530 रुपए वहीं एसी बस का किराया 760 रुपए है. अगर ट्रेन के किराए की बात करें तो दिल्ली से पीलीभीत का जनरल श्रेणी का किराया 110, स्लीपर का 385, वहीं थर्ड एसी का किराया 1050 रुपए है.

रहने और घूमने में मात्र 1500 रुपए होंगे खर्च
अगर पीलीभीत में ठहरने के स्थानों की बात करें तो यहां डॉर्मेट्री से लेकर लक्ज़री रिज़ॉर्ट तक मौजूद हैं. वहीं अगर ठहरने में आने वाले खर्च की बात करें तो यह रेंज 500 रुपए से लेकर कई हजार तक जाती है. वहीं अगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर में आने वाले खर्च की बात करें तो यह प्रति व्यक्ति लगभग 1000 रुपए है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-weekand-budget-trip-near-delhi-under-4-thousand-rupees-during-winter-season-local18-8832476.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version