Last Updated:
अगर आपको भी घूमने का शौक है, तो आप दिल्ली के ही आसपास घूमने का प्लान बना सकते हैं. इन हिल स्टेशनों पर जाकर आप अपनी थकान को मिटा सकते हैं, और तरोताजगी का एहसास करेंगे.

दिल्ली से पहुंचे धनोल्टी?
- सड़क मार्ग: दिल्ली से धनोल्टी तक की दूरी लगभग 222 किलोमीटर है. आप अपनी कार से या टैक्सी/बस से जा सकते हैं. यह यात्रा लगभग 7 से 8 घंटे की लगती है.
- ट्रेन: धनोल्टी के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून है. यहां से आप टैक्सी या बस द्वारा धनोल्टी पहुंच सकते हैं. धनोल्टी में कई तरह के होटल और रिसॉर्ट उपलब्ध हैं. आप अपने बजट और पसंद के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं.
धनोल्टी में क्या देखे?
- सुरकंडा देवी मंदिर: यह मंदिर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और यहां से हिमालय की खूबसूरत चोटियां दिखाई देती हैं.
- धनोल्टी एडवेंचर पार्क: यहां आप जिपलाइनिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और अन्य रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं.
- इको पार्क: यह पार्क प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है. यहां आप ट्रेकिंग, बर्डवॉचिंग और पिकनिक मना सकते हैं.
- दशावतार मंदिर: यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और इसकी वास्तुकला बहुत ही खूबसूरत है।
- घाटों का भ्रमण: धनोल्टी के आसपास कई छोटे गांव हैं जहां आप स्थानीय संस्कृति और जीवनशैली का अनुभव कर सकते हैं।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 24, 2025, 16:26 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-this-hill-station-is-only-7-hours-away-from-delhi-you-can-plan-to-visit-with-family-9055775.html