Home Travel दिल्ली से धनोल्टी: उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा.

दिल्ली से धनोल्टी: उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा.

0


Last Updated:

अगर आपको भी घूमने का शौक है, तो आप दिल्ली के ही आसपास घूमने का प्लान बना सकते हैं. इन हिल स्टेशनों पर जाकर आप अपनी थकान को मिटा सकते हैं, और तरोताजगी का एहसास करेंगे.

दिल्ली से केवल 7 घंटे की दूरी पर है ये हिल स्टेशन, परिवार के साथ जरूर जाएं


 दिल्ली से पहुंचे धनोल्टी?

  • सड़क मार्ग: दिल्ली से धनोल्टी तक की दूरी लगभग 222 किलोमीटर है. आप अपनी कार से या टैक्सी/बस से जा सकते हैं. यह यात्रा लगभग 7 से 8 घंटे की लगती है.
  • ट्रेनधनोल्टी के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून है. यहां से आप टैक्सी या बस द्वारा धनोल्टी पहुंचकते हैं. धनोल्टी में कई तरह के होटल और रिसॉर्ट उपलब्ध हैं. आप अपने बजट और पसंद के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं.

 धनोल्टी में क्या देखे?

  • सुरकंडा देवी मंदिरयह मंदिर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और यहां से हिमालय की खूबसूरत चोटियां दिखाई देती हैं.
  •    धनोल्टी एडवेंचर पार्क: यहां आप जिपलाइनिंगरॉक क्लाइम्बिंग और अन्य रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं.
  •    इको पार्क: यह पार्क प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है. यहां आप ट्रेकिंगबर्डवॉचिंग और पिकनिक मना सकते हैं.
  •    दशावतार मंदिरयह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और इसकी वास्तुकला बहुत ही खूबसूरत है।
  •    घाटों का भ्रमण: धनोल्टी के आसपास कई छोटे गांव हैं जहां आप स्थानीय संस्कृति और जीवनशैली का अनुभव कर सकते हैं।
homelifestyle

दिल्ली से केवल 7 घंटे की दूरी पर है ये हिल स्टेशन, परिवार के साथ जरूर जाएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-this-hill-station-is-only-7-hours-away-from-delhi-you-can-plan-to-visit-with-family-9055775.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version