Home Travel दुबई देखना है? इस विंटर बनाएं घूमने का प्‍लान, बुर्ज खलीफा ही...

दुबई देखना है? इस विंटर बनाएं घूमने का प्‍लान, बुर्ज खलीफा ही नहीं, कई जगहे हैं मौज-मस्‍ती के लिए, ये रहे टॉप स्‍पॉट

0


Top Dubai Tourist Place: ठंडी और सुहावनी हवा के साथ दुबई(Dubai winter attractions) को एक्सप्लोर करना अपने आप में एक बेहतर अनुभव है. इस मौसम में अगर आप परिवार के साथ बुर्ज खलीफा, दुबई मॉल, पाम जुमेराह, दुबई फाउंटेन और दुबई मरिना जैसी प्रमुख जगहों पर घूमें, तो मजा ही आ जाएगा.  दुबई अपनी भव्य वास्‍तुकला, समृद्ध संस्कृति और आधुनिकता का मिला-जुला शहर है. जहां आप मॉर्डन लाइफ के साथ-साथ विलासिता और रेगिस्‍तानी अनुभव भी फील कर सकते हैं. यही नहीं, भारतीयों को यहां जाने के लिए ऑन अराइवल वीजा भी मिल जाता है. तो चलिए जानते हैं कि दुबई(Top tourist spots in Dubai for winter) में आप किन-किन जगहों पर विजिट कर सकते हैं.

दुबई के कुछ प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स:

बुर्ज खलीफा(Burj Khalifa): यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है, जहां से आप दुबई का बेमिसाल नजारा देख सकते हैं. विंटर में यहां का मौसम और भी शानदार होता है.

दुबई मॉल: यह दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल है. यहां आपको न केवल शॉपिंग का मौका मिलेगा, बल्कि एक्वेरियम, आइस रिंक और कई आकर्षक रेस्टोरेंट्स जाकर भी आप मजे कर सकते हैं.

पाम जुमेराह: यह मानव निर्मित आइलैंड है जो अपनी शानदार विला और रिसॉर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है. यहां आप समुद्र के किनारे समय बिता सकते हैं और विश्व प्रसिद्ध एटलांटिस होटल का आनंद ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:थाईलैंड घूमने का बना रहे प्‍लान? ये चीजें जोड़ें अपनी मस्ट-टु-डू लिस्ट में, बिना परेशानी करें विदेश यात्रा

दुबई मरिना: यह स्थान शहर के सबसे आकर्षक इलाकों में से एक माना जाता है. यहां पर आप बोट राइडिंग कर सकते हैं और शानदार स्काईलाइन का दृश्य भी देख सकते हैं.

दुबई सुक्स: यह दुबई का पारंपरिक बाजार है. यह जगह आपको दुबई की संस्कृति को करीब से देखने का मौका देता है. यहां आप ट्रेडिशनल गोल्‍ड, तरह-तरह के मसालों जैसी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं.

इन स्थानों के अलावा, दुबई में रेगिस्‍तान सफारी जैसे कई अन्य आकर्षण भी हैं जो आपके अनुभव को और भी मजेदार बनाएंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-dubai-top-5-tourist-spots-for-winter-not-only-burj-khalifa-many-places-for-fun-and-shopping-best-time-to-visit-8831255.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version