Home Travel दुर्वासा ऋषि और बहीरादेव बाबा बनेंगे आजमगढ़ की पहचान, सरकार की ये...

दुर्वासा ऋषि और बहीरादेव बाबा बनेंगे आजमगढ़ की पहचान, सरकार की ये स्कीम बदल देगी सूरत

0


Last Updated:

Azamgarh Religious Tourism : यूपी का पर्यटन विभाग इन दिनों धार्मिक टूरिज्म को बढ़ाने के लिए कई कायों में जुटा है. इसी क्रम में आजमगढ़ के लिए एक नई योजना मंजूर की गई है, जो जिले की पहचान बन सकती हैं.

X

दुर्वासा धाम

हाइलाइट्स

  • दुर्वासा ऋषि आश्रम और बहीरा देवस्थान पर्यटन स्थल बनाए जाएंगे.
  • इस योजना से पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.
  • यूपी एसटीडीसी इस योजना को पूरा कराएगी. जल्द काम शुरू होगा.

Azamgarh Religious Places. यूपी का पर्यटन विभाग इन दिनों काफी व्यस्त नजर आ रहा है. प्रदेश में धार्मिक टूरिज्म को बढ़ाने के लिए कई काम कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में, पर्यटन विभाग की तरफ से आजमगढ़ में नई परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं. इसके तहत जिले के चुनिंदा जगहों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इन जगहों में धार्मिक और सांस्कृतिक स्थानों जैसे दुर्वासा ऋषि आश्रम और बुढ़नपुर तहसील के गौरा स्थित बहरा देवस्थान को शामिल किया गय है. इन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से इस योजना का क्रियान्वयन किया जाना है. यूपी एसटीडीसी को इसके लिए कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है. जल्द ही इस परियोजना पर कार्य शुरू किया जाएगा.

मिलेंगे रोजगार के मौके

पर्यटन विभाग की तरफ से आजमगढ़ में जिन जगहों को चिन्हित किया गया है उनमें धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों के सुंदरीकरण और विस्तार पर ध्यान दिया जाएगा. इस परियोजना के तहत चिन्हित स्थानों पर बेहतर सड़क संपर्क, विश्राम स्थल, साइनेज और स्वच्छता जैसी तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इन परियोजनाओं के पूरा होने पर न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इससे लोगों को रोजगार भी सृजित करने का मौका मिलेगा. इस परियोजना के तहत बहीरा देव बाबा स्थान, फूलपुर पवई में दुर्वासा ऋषि आश्रम, धन्नीपुर स्थित ब्रह्मलीन बाबा आश्रम और मिश्रपुर में स्थित श्री राम जानकी मंदिर का सुंदरीकरण और पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा.

क्या बोले अधिकारी

क्षेत्रीय पर्यटन सचिव रूपेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आजमगढ़ में राज्य सरकार और जिला योजना के तहत पर्यटन क्षेत्र के विकास की स्कीम को मंजूरी मिली है. इसमें चार पर्यटन स्थलों के विकास के लिए शासन की तरफ से स्वीकृति प्रदान की गई है.

homelifestyle

दुर्वासा ऋषि और बहीरादेव बाबा बनेंगे आजमगढ़ की पहचान, ये स्कीम बदल देगी सूरत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-azamgarh-religious-tourism-new-projects-approved-for-durvasa-rishi-ashram-bahiradev-baba-local18-ws-kl-9188003.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version