Home Travel देश की 5 सबसे खूबसूरत जगहें… नवंबर में घूमने के लिए इन...

देश की 5 सबसे खूबसूरत जगहें… नवंबर में घूमने के लिए इन डेस्टिनेशन का बनाएं प्लान, यात्रा बन जाएगी यादगार

0


Last Updated:

Best Destination in India: नवंबर में घूमने के लिए Goa, Udaipur, Kerala, कच्छ का रण और शिलांग बेस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां मौसम खुशनुमा और अनुभव यादगार बन जाता है.

नवंबर में घूमने लायक देश के 5 बेस्ट डेस्टिनेशन. (AI)

Best Destination in India: ट्रैवलिंग के शौकीन हर मौसम में अपनी यात्रा को यादगार बना ही लेते हैं. ये लोग खुलकर जीने के लिए अपनी पसंद की जगहों पर जाना पसंद करते हैं. इस समय मानसून की विदाई के बाद फिजाओं में ठंडक घुल चुकी है. अगला महीना नवंबर शुरू होने वाला है. यह महीना घूमने के लिहाज से बेस्ट माना जाता है. क्योंकि, इस दौरान न तो ज्यादा सर्दी होती है और न ही गर्मी. लेकिन, लोग इस सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर जाएं तो जाएं कहां. अगर आप भी नवंबर में कहीं घूमने का प्लान बन रहे हैं और कोई लोकेशन दिमाग में नहीं आ रहा है, तो देश की इन 5 बेस्ट डेस्टिनेशन का प्लान कर सकते हैं. यहां का वातारवण आपको ताजगी से भर देगा. इन जगहों पर जाने के बाद आपकी यात्रा यादगार बन जाएगी. तो चलिए जानते हैं नवंबर में घूमने लायक खास जगहों के बारे में.

नवंबर में घूमने लायक बेस्ट डेस्टिनेशन

गोवा (Goa): नवंबर के महीने में घूमने के लिए गोवा परफेक्ट डेस्टिनेशन है. बता दें कि, इस महीने में गोवा का मौसम खुशनुमा हो जाता है. वहां इस समय न तो ज्यादा गर्मी और न ही सर्दी होती है. बीच पर समुद्र का पानी शांत और साफ होता है. यहां आप कालंगूट, बागा, अंजुना जैसे मशहूर बीचों का आनंद ले सकते हैं. नवंबर में गोवा की नाइटलाइफ फिर से जिंदा हो उठती है और बाजारों में रौनक लौट आती है.

उदयपुर (Udaipur): नवंबर में घूमने के लिए उदयपुर का डेस्टिनेशन भी बेस्ट है. यहां घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं, जैसे कि सिटी पैलेस, पिछोला झील और जगदीश मंदिर. यहां आप सज्जनगढ़ मानसून पैलेस से शहर का मनोरम दृश्य देख सकते हैं और फतेह सागर झील पर नौका विहार का आनंद ले सकते हैं. शाम को झील के किनारे बने रेस्तरां में डिनर का अपना ही मजा है. इसके अलावा बागोर की हवेली भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

केरल (Kerala): साल के 11वें महीने में घूमने के लिए केरल भी शानदार ऑप्शन है. यहां का शांत वातावरण दिमाग और शरीर दोनों को रिचार्ज कर देता है. बता दें कि, ‘गॉड्स ओन कंट्री’ केरल नवंबर में अपने सबसे खूबसूरत रूप में होता है. मॉनसून के बाद पूरा राज्य हरा-भरा होता है और तापमान सामान्य रहता है. आप अलेप्पी की मशहूर बैकवाटर हाउसबोट में सफर कर सकते हैं. मुन्नार की चाय की पहाड़ियों की सुंदरता देखने लायक होती है.

कच्छ का रण (kachch ka ran): नवंबर में घूमने के लिए गुजरात भी जा सकते हैं. बता दें कि, गुजरात का कच्छ का रण शानदार नजारा होता है. इस समय यहां रण उत्सव की शुरुआत होती है. पूर्णिमा की रात को चांदनी में चमकता हुआ सफेद रेगिस्तान किसी जादुई नजारे से कम नहीं लगता है. आप कच्छ की संस्कृति, शिल्प कला और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी ले सकते हैं. काला डूंगर से सनसेट और सफेद रेत में तंबू में ठहरना एक अनोखा अनुभव है.

शिलांग (Shillong): रंग-बिरंगी हरियाली के बीच शांति का एहसास पाना है तो शिलांग का प्लान कर सकते हैं. यहां गुलाबी सुंदर चेरी के फूलों की महक में आप यहां सरोबार हो जाएंगे. इस फेस्टिवल में म्यूजिक, डांस और तायक्वांडो की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी. शाम को लेक किनारे शानदार भोजन भी होता है. हो सकता है कि आप शिलांग को कभी और देख सको. लेकिन गुलाबी सुंदर चेरी के फूलों का अनुभव बार-बार नहीं मिलता.

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नवंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की 5 डेस्टिनेशन, यात्रा बन जाती यादगार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-5-best-destinations-in-india-to-visit-in-november-must-visit-journey-will-become-memorable-ws-kln-9779184.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version