Home Travel नीचे गहरी खाई, सामने सुंदर नजारे… प्रेमी जोड़ों की पहली पसंद है...

नीचे गहरी खाई, सामने सुंदर नजारे… प्रेमी जोड़ों की पहली पसंद है नैनीताल की यह जगह, जानिए खासियत

0


Agency:Bharat.one Uttarakhand

Last Updated:

Nainital-Lovers-Point: नैनीताल शहर से 3 किमी की दूरी पर कालाढूंगी रोड में लवर्स प्वाइंट स्थित है. बेहद ही खूबसूरत इस प्वाइंट में आकर आप सुबह और शाम के समय सूर्योदय और सूर्यास्त के खुबसूरत नजारों को देख सकते हैं…और पढ़ें

X

नैनीताल के बारापत्थर में स्थित है लवर्स पॉइंट 

नैनीताल: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर है. यहां के ठंडे मौसम और हसीन नजारों के बीच घूमने का मजा ही कुछ और है. यहां ‘लवर्स प्वाइंट’ नाम की एक जगह प्रेमी जोड़ों के बीच बेहद लोकप्रिय है. यह नैनीताल के बारापत्थर में स्थित है. स्थानीय लोगों की मानें तो ये जगह शहर से दूर होने के कारण यहां प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ समय बिताने आया करते थे, जिस वजह से इस जगह का नाम लवर्स पॉइंट पड़ा.

नैनीताल शहर से 3 किमी की दूरी पर कालाढूंगी रोड में लवर्स प्वाइंट स्थित है. बेहद ही खूबसूरत इस प्वाइंट में आकर आप सुबह और शाम के समय सूर्योदय और सूर्यास्त के खुबसूरत नजारों को देख सकते हैं. यहां स्थित नैनीताल के एकमात्र घोड़ा स्टैंड से आप घुड़सवारी का भी आनंद ले सकते हैं. लवर्स पॉइंट से नैनीताल की  सबसे सुंदर पहाड़ी ‘कैमल्स बैक’ के साथ सबसे ऊंची चोटी ‘नौनापिक’ दिखाई देती है. यहां से आप सरिताताल, खुर्पाताल समेत तराई के इलाकों का भी दीदार कर सकते हैं.

सुसाइड पॉइंट है दूसरा नाम

स्थानीय घोड़ा चालक ने बताया कि  ये जगह शहर से दूर होने के कारण यहां काफी प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ समय बिताने आया करते थे, जिस वजह से इस जगह का नाम लवर्स प्वाइंट पड़ गया. पहाड़ी पर स्थित इस प्वाइंट ठीक नीचे गहरी खाई है, जिस वजह से ये सुसाइड प्वाइंट की तरह ही दिखता है. इसलिए इस जगह को सुसाइड प्वाइंट भी कहा जाता है.

पर्यटकों की पहली पसंद है लवर्स पॉइंट 

आगरा से नैनीताल घूमने आई सुरभी ने बताया कि उन्हें इस जगह में आकर नैनीताल की सुंदर वादियों से रूबरू होने का मौका मिला. इससे पहले उन्होंने शहर के अन्य पर्यटक स्थलों का भी दीदार किया. लेकिन लवर्स पॉइंट उन्हें बेहद पसंद आया. ने बताया कि यहां से दिखने वाले सुंदर नजारे दिल छू गए. उन्होंने यहां खूब फोटोज खिंचवाई और घुड़सवारी का भी आनंद लिया.

homelifestyle

प्रेमी जोड़ों की पहली पसंद है नैनीताल का लवर्स प्वाइंट, जानें क्यों पड़ा नाम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-lovers-famous-spot-in-nainital-lovers-point-is-located-in-barapatthar-valentine-day-2025-local18-9020645.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version