Home Travel नैनीताल आएं तो जरूर करें स्विंग की सवारी, ट्रिप हो जाएगी यादगार

नैनीताल आएं तो जरूर करें स्विंग की सवारी, ट्रिप हो जाएगी यादगार

0


तनुज पाण्डे, नैनीताल: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल अपनी अद्भुत छटा के लिए जानी जाती है. ऐसे में कई तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स नैनीताल में उपलब्ध हैं. अगर आप भी नैनीताल आने का प्लान कर रहे हैं, तो नैनीताल में स्थित स्विंग की सवारी ट्रिप को और भी यादगार बना देगी. यह शहर का एकमात्र झूला है, जो आपको चंद सेकेंड में ही आसमान की ऊंचाइयों में लेकर जाएगा. स्विंग नैनीताल में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. नैनीताल में आप मात्र 300 रुपए में स्विंग का आनंद ले सकते हैं. इसे पूरे तरीके से ट्रेंड टीम की निगरानी में कराया जाता है.

नैनीताल के स्नो व्यू में स्थित माउंटेन मैजिक एडवेंचर पार्क में आप स्विंग का आनंद ले सकते हैं. एक बार में तीन लोग इस स्विंग की राइड ले सकते हैं. स्विंग की राइड के लिए सबसे पहले रस्सी को हार्नेस की मदद से आपके शरीर को बांधा जाता है. इसके बाद उसे ऊपर एक रस्सी से जोड़ा जाता है. और थोड़ा ऊंचाई से रस्सी को छोड़ दिया जाता है. इसके बाद पेंडुलम की तरह आप हवा में रस्सी के सहारे झूलने लगते हैं.

कुमाऊं का पहला स्विंग
माउंटेन मैजिक एडवेंचर पार्क के मालिक अश्विन चौधरी ने Bharat.one से खास बातचीत के दौरान बताया कि उनके पार्क में कुमाऊं का पहला स्विंग लगा हुआ है, जो 50 फीट की ऊंचाई तक जाता है. स्विंग मशीन की सहायता से इसकी राइड लेने वाले लोगों को पीछे की तरफ खींचता है और झटके से फिर हवा में छोड़ देता. ये काफी रोमांच से भरा रहता है. उन्होंने बताया की नैनीताल आने वाले पर्यटक स्विंग को बेहद पसंद करते हैं.

FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 12:35 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-come-to-nainital-then-definitely-ride-the-swing-the-trip-will-be-memorable-8423248.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version