Home Travel आख‍िर क्‍यों नहीं चला फ्लाइट में AC, गजब है एयरलाइंस का बहाना… ...

आख‍िर क्‍यों नहीं चला फ्लाइट में AC, गजब है एयरलाइंस का बहाना…  जानें क‍िस पर फोड़ा ठीकरा

0


SpiceJet: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर सैकड़ों यात्रियों को प्‍लेन में करीब एक घंटे से अधिक समय त‍क बिना एयर कंडीशनर (एसी) के रहना पड़ा. इस बीच एसी न चलने की वजह कुछ भी रही हो, लेकिन विमान में बैठे यात्रियों का यह एक घंटा कैसे गुजरा, यह तो सिर्फ वही जानते हैं. दरअसल, यह पूरा मामला दिल्‍ली से दरभंगा जा रही स्‍पाइस जेट की फ्लाइट SG 476 का है. 

इस फ्लाइट को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-वन से दरभंगा के लिए रवाना होना था. तय समय पर प्‍लेन में यात्रियों की बोर्डिंग शुरू हो गई. प्‍लेन में बोर्ड होने के बाद यात्रियों ने महसूस किया कि केबिन का एसी बंद है. कुछ देर इंतजार करने के बाद यात्रियों ने एसी को लेकर केबिन क्रू से शिकायत भी की, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. देखते ही देखते एक घंटे से अधिक का समय बीत गया, लेकिन एसी नहीं चला. 

आरोप है कि इस बीच प्‍लेन के भीतर का टेंपरेचर लगभग 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया, जिसकी वजह से कई यात्रियों को घुटन और बेचैनी तक होने लगी. गर्मी से निजात पाने के लिए ज्‍यादातर यात्री सीट पॉकेट में लगी मैगजीन से हवा करने लगे. एक लंबे इंतजार के बाद यह प्‍लेन टेकऑफ हुआ, जिसके बाद ही विमान का एसी ऑन किया गया. वहीं इस पूरी घटना को लेकर एयरलाइंस ने भी अपना पक्ष रखा है. 

एयरलाइंस का कहना है कि दिल्‍ली एयरपोर्ट पर गर्मी अधिक होने की वजह से एसी ठीक से काम नहीं कर रहा था. अधिक गर्मी की वजह से एयरक्राफ्ट को ठंडा होने में कुछ वक्‍त लगा. उल्‍लेखनीय है कि बीते दिनों इंडिगो की दिल्‍ली से बागड़ोगरा जा रही फ्लाइट में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. इस फ्लाइट के मुसाफिर करीब चार घंटे तक बिना एसी के एयरक्राफ्ट में रहने को मजबूर हुए थे. इस मामले में एयरलाइंस हाई ग्राउंड टेंपरेचर को जिम्‍मेदार ठहराया था.

FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 16:03 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/in-scorching-heat-passengers-of-spice-jet-flight-going-from-delhi-to-darbhanga-had-to-spend-more-than-an-hour-without-ac-8421531.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version