Home Travel फ्लाइट में कदम में नहीं रख सकेंगे अब… एयरपोर्ट को धमकी देने...

फ्लाइट में कदम में नहीं रख सकेंगे अब… एयरपोर्ट को धमकी देने वालों के ल‍िए बुरी खबर, BCAS ने ल‍िया यह बड़ा फैसला

0


Bomb Threat to Airline: विमान में बम को लेकर लगातार मिल रही हॉक्‍स कॉल एयरपोर्ट ऑपरेशन, एयरलाइंस और सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के लिए बड़ा सिर दर्द बन चुकी है. एयरपोर्ट और एयरलाइंस को लगातार मिल रही इन ध‍मकियों को देखते हुए ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटीज (बीसीएएस) ने एक बड़ा फैसला किया है. इस फैसले के तहत यदि कोई यात्री इस तरह की किसी भी गतिविधि में संलिप्‍त पाया जाता है, तो उसे पांच सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. यानी, दोषी पाए जाने पर वह अगले पांच साल तक किसी भी एयरलाइंस ने हवाई यात्रा नहीं कर सकेगा. 

सूत्रों के अनुसार, बीसीएएस ने इस संबंध में एक प्रजोजल मिनिस्‍ट्री ऑफ सिविल एविएशन और मिलिस्‍ट्री ऑफ होम अफेयर्स को भेज दिया है. दोनों मंत्रालय यदि बीसीएएस के इस प्रपोजल को हरी झंडी दिखा देते हैं तो इस धमकी भरे हॉक्‍स कॉल करने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी. उल्‍लेखनीय है कि बीते दिनों एयरपोर्ट या एयरलाइंस को बम की हॉक्‍स मेल या कॉल करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी मामलों की जांच विभिन्‍न राज्‍यों की पुलिस तेजी से कर रही है. 

वहीं, मंगलवार को भी दिल्‍ली सहित देश के 40 एयरपोर्ट पर बम की धमकी से जुडी हॉक्‍स कॉल की गई थी. जिसके वजह से इन एयरपोर्ट पर कई घंटों तक विमानों की आवाजाही प्रभावित रही थी. हॉक्‍स बम कॉल के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीएएस ने यह सख्‍त कदम उठाने का फैसला लिया है. उल्‍लेखनीय है कि बीते दिनों आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने मेरठ से एक ऐसे ही नाबालिग को पकड़ा था, जिसने टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की फ्लाइट में बम होने का हॉक्‍स ईमेल भेजा था. 

आपको बता दें कि इस नाबालिग के हॉक्‍स ई-मेल की वजह से इस फ्लाइट को न केवल कैंसिल करना पड़ा था, बल्कि इस फ्लाइट से टोरंटो जा रहे सैकड़ों मुसाफिरों को बेवजह 24 घंटों तक परेशान होना पड़ा था. वहीं एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े एक वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर हॉक्‍स कॉल आने के बाद किसी भी फ्लाइट की सुरक्षा जांच में करीब छह से आठ घंटे लग जाते हैं. ऐसी स्थिति में, यात्रियों को बेवजह परेशान और नुकसान का सामना कड़ता है. 

FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 13:22 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/bcas-decided-to-ban-those-who-make-bomb-or-any-kind-of-threat-to-airlines-or-airport-for-five-years-8421036.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version