Home Travel मसूरी-मनाली से हो गए बोर? शोरगुल से दूर ये हैं इंड‍िया के...

मसूरी-मनाली से हो गए बोर? शोरगुल से दूर ये हैं इंड‍िया के 7 ऑफबीट हिल स्टेशन, यहां जून में आजाएगा जनवरी का मजा

0


7 Offbeat Hill Stations Of India: वेकेशन का नाम आते ही आपके द‍िमाग में अक्‍सर मसूरी-मनाली जैसे चर्चित ह‍िल स्‍टेशन ही आते हैं. लेकिन इंस्‍टाग्राम उठा कर देखेंगे तो पता चलेगा कि हो सकता है कि यहां पहुंचने से पहले ही आप घंटो के जाम में फंस जाएं. इस तेज गर्मी में अगर आपको भी पहाड़ों का रुख करना है तो इन फेमस ह‍िल स्‍टेशनों के बजाए आप भारत के कुछ ऑफबीट ह‍िल स्‍टेशन का रुख कर सकते हैं. आज हम आपको भारत के 7 ऐसे ऑफबीट ह‍िल स्‍टेशनों के बारे में बता रहे हैं जो न केवल आपको सुकून और खूबसूरत वादियों का दर्शन कराएंगे. बल्‍कि आपको यहां इस जून की च‍िलच‍िलाती गर्मी में भी जनवरी वाली गुलाबी-मीठा ठंड का मजा आएगा.

मसूरी, मनाली, श‍िमला जैसे ह‍िल स्‍टेशन अब पर्यटकों के ल‍िए भर चुके हैं. यहां इतनी भीड़ होती है कि आप असल में ज‍िस प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने यहां जाते हैं, वो ले ही नहीं पाते. लेकिन भारत जैसे व‍िशाल देश में आज भी ऐसे कई खुबसूरत ह‍िल स्‍टेशन और जगहें हैं जो आपको नेचर की असली ब्‍यूटी द‍िखाते हैं. अच्‍छी बात ये है कि ये ह‍िल स्‍टेशन अभी तक पर्यटकों ये भरे नहीं हैं. हिमाचल प्रदेश के सुंदर खज्जियार से लेकर उत्तराखंड के शांत चौकोरी और कर्नाटक के धुंधले कूर्ग तक, हर हिल स्टेशन आपको गजब का एक्‍सपीरंस देगा.

FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 13:22 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-bored-with-mussoorie-manali-try-these-7-offbeat-hill-stations-of-india-away-from-crowd-you-will-feel-january-cold-in-june-july-8421030.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version