Home Travel भारत के 5 फेमस घाट, जहां की खूबसूरती दुनियाभर में है फेमस,...

भारत के 5 फेमस घाट, जहां की खूबसूरती दुनियाभर में है फेमस, एक बार जरूर जाएं आप भी

0


Most Beautiful Ghats Of India: भारत में कई नदियां हैं जो पुराने शहरों से होकर गुजरती हैं. इन शहरों के लिए ये नदियां बेहद अहम रही हैं. यही वजह है कि इन शहरों से गुजरती इन नदियों के किनारे कई खूबसूरत घाट बनाए गए. इन घाटों पर आज बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और अपनी आस्था व्‍यक्‍त करते हैं. भारत में कई ऐसे घाट हैं जहां का अपना कल्‍चर है, संगीत है और आबोहवा है. यह आबोहवा भारतीय ही नहीं, विदेशियों को भी हर साल बड़ी संख्‍या में आकर्षित करती आई है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही खूबसूरत घाटों की जानकारी देंगे जो दुनियाभर में काफी फेमस हैं.

भारत के सबसे खूबसूरत घाट(Most Beautiful Ghats Of India)-

हर की पौड़ी घाट
उत्तराखंड के हरिद्वार में मौजूद हर की पौड़ी भारत के सबसे फेमस घाटों में से एक है. यह घाट अपनी खूबसूरती के साथ-साथ धार्मिक महत्‍व के लिए भी प्रचलित है. मान्‍यता है कि समुद्र मंथन के बाद निकले अमृत को लेकर जब राक्षस और देव आकाश मार्ग से जा रहे थे तब यहां पर अमृत की कुछ बूंदें गिरी थी. इसलिए इस जगह पर डुबकी लगाना पवित्र माना जाता है.

त्रिवेणी घाट ऋषिकेश
ऋषिकेश में मौजूद त्रिवेणी घाट भी भारत के सबसे प्रसिद्ध घाटों में से एक गिना जाता है. ऋषिकेश शहर गंगा नदी के किनारे बसा है जहां लोग पूजा-पाठ के अलावा वॉटर एक्टिविटी के लिए भी बड़ी संख्‍या में आते हैं. यहां हर मौसम में सैलानियों की भीड़ रहती है और लोग यहां के वातावरण को जमकर एन्जॉय करते हैं.

इसे भी पढ़ें :क्‍या आपने घूमा है असली मसूरी? भीड़-भड़ाके से दूर, 5 सीक्रेट डेस्‍ट‍िनेशन में छ‍िपी है पहाड़ों की रीयल ब्‍यूटी

संगम घाट
प्रयागराज में मौजूद संगम घाट को भारत का सबसे पवित्र घाटों में से एक माना जाता है जहां गंगा, यमुना और सरस्वती एक साथ मिलती हैं. इन नदियों के मिलने का स्‍थल होने की वजह से ही इसे संगम नाम से पुकारा जाता है. कुंभ के दिनों में यहां का नजारा देखने लायक होता है.

अस्‍सी घाट
यह उत्तर प्रदेश का सबसे लोकप्रिय घाट है. यहां कई फिल्‍मों की भी शूटिंग की गई है. यह जगह अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. अस्सी घाट बनारस में गंगा नदी पर बना है जहां से कई ऐतिहासिक मंदिरों का नजारा देखने को मिलता है. इस घाट पर सूर्योदय के समय बोट पर बैठकर सवारी करना वाकई कमाल का अनुभव होता है.

इसे भी पढ़ें :हेलो ट्रैवलर्स! जेब में नहीं है होटल बुक करने का पैसा? तो इन जगहों पर करें मुफ्त में स्टे

भेड़ाघाट
भेड़ाघाट मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत घाटों में गिना जाता है. यह जबलपुर संभाग में स्थित है और अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस है. यह शहर से लगभग 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर नर्मदा नदी पर बना है. यह संगमरमर की चट्टानों से घिरा है जहां गर्मियों में नाव करना बेहतरीन अनुभव देता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-5-most-beautiful-ghats-of-india-which-are-still-very-special-for-world-wild-tourists-assi-ghat-manikarnika-ghat-bhedaghat-8423193.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version