Home Travel रेल यात्रियों के लिए खबर : इस रूट की 39 जोड़ी ट्रेनों...

रेल यात्रियों के लिए खबर : इस रूट की 39 जोड़ी ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए, कई ट्रेन रद्द, कुछ विलंब से चलेंगी

0


जयपुर. स्कूलों की छुट्टी खत्म हो रही हैं. इसलिए ट्रेनों में फिर वही भीड़ भाड़ है. इसे देखते हुए रेलवे ने राजस्थान से गुजरने वाली 39 जोड़ी ट्रेनों में 1 जुलाई से डिब्बे बढ़ा दिए हैं. ये बढो़तरी अस्थायी है और अलग अलग श्रेणी के 74 डिब्बों में की गयी है जो 3 अगस्त तक जारी रहेगी.

रेलवे ने इन ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए 
– बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा
– दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी ट्रेन
-हिसार- कोयम्बटूर ट्रेन
-बीकानेर-दादर ट्रेन
– उदयपुर सिटी-जयपुर ट्रेन
– बीकानेर-कोलकाता ट्रेन
-बीकानेर-पुरी ट्रेन
– बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन
– जयपुर-जोधपुर ट्रेन
– अजमेर-अमृतसर ट्रेन
– अजमेर-अमृतसर ट्रेन
– मदार-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन
– उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी साप्ताहिक ट्रेन
– अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जन शताब्दी ट्रेन
– उदयपुर सिटी खजुराहो ट्रेन
– जयपुर-दिल्ली कैंट ट्रेन
– दिल्ली- बठिण्डा ट्रेन
– बाड़मेर-यशवन्तपुर ट्रेन
-जोधपुर-इंदौर ट्रेन
-इंदौर-भगत की कोठी ट्रेन
– उदयपुर सिटी-शालीमार ट्रेन
-जयपुर उदयपुर सिटी ट्रेन
– उदयपुर-असारवा ट्रेन
– जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन
– जोधपुर- वाराणसी सिटी ट्रेन
– जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन
– अजमेर-आगराफोर्ट ट्रेन
– जोधपुर- गांधीधाम ट्रेन
– जोधपुर-दादर ट्रेन
-भगत की कोठी-दादर ट्रेन
– श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन
– दिल्ली-बठिण्डा एक्सप्रेस ट्रेन
– जोधपुर साबरमती ट्रेन
– साबरमती-जैसलमेर ट्रेन
– बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन
– भिवानी-मथुरा ट्रेन
– मथुरा-सवाईमाधोपुर ट्रेन
– भिवानी-कालका ट्रेन और भिवानी-ढेहर का बालाजी ट्रेन में साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.

रेल यातायात प्रभावित
अजमेर मण्डल के नाना-केशवगंज स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या-717 पर आरसीसी बॉक्स डालने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 28 जून को मारवाड जंक्शन-आबूरोड स्टेशनों के बीच, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 28 जून को आबूरोड मारवाड़ जंक्शन् स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.  लालगढ़-दादर रेलसेवा 28 जून को लालगढ़ से प्रस्थान कर मारवाड़ जंक्शन-आबूरोड के मध्य 1 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी.

ये ट्रेन रद्द
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल पर रूडकी यार्ड में नॉन इण्टरलॉकिंग काम किया जा रहा है. इसलिए इस रूट की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेन अस्थायी तौर पर रद्द कर दी गयी हैं और कुछ अपने निर्धारित समय से देर से चलेंगी
-अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश 30 जून से 2 जुलाई तक
-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद ट्रेन 1 से 3 जुलाई तक, -श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन 27 जून से 3 जुलाई तक और ऋषिकेश- श्रीगंगानगर रेलसेवा 27 जून से से 3 जुलाई तक रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का समय बदला
-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस 27 और 29 जून को हरिद्वार से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी.
-बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन 26 और 28 जून को बीकानेर से रवाना होकर अम्बाला मण्डल पर 1 घंटे 15 मिनट देर से पहुंचेगी.
-बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन 1 जुलाई को बीकानेर से रवाना होकर अम्बाला मण्डल पर 30 मिनट और ओखा- देहरादून रेलसेवा 28 जून को ओखा से प्रस्थान कर अम्बाला मण्डल पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/jaipur-irctc-39-pairs-of-trains-on-this-route-have-increased-coaches-many-trains-have-been-cancelled-some-will-run-late-8444141.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version