Home Travel मनाली-शिमला भूल जाइए! हजारीबाग का यह झरना है परिवार संग पिकनिक का...

मनाली-शिमला भूल जाइए! हजारीबाग का यह झरना है परिवार संग पिकनिक का परफेक्ट स्पॉट – Jharkhand News

0


Last Updated:

Hazaribagh Sikri Nala Waterfall: हजारीबाग के इचाक प्रखंड में सीकरी नाला झरना घने जंगलों में स्थित है, 80 फीट ऊंचा जलप्रपात, अनएक्सप्लोर्ड होने के बावजूद बेहद खूबसूरत और सुरक्षित पिकनिक स्पॉट है.

हजारीबाग: झार जंगलों वाला प्रदेश झारखंड अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश भर में जाना जाता है. वैसे तो पूरे झारखंड में ऐसे कई झरने मौजूद हैं, जिन्हें देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से पहुंचते हैं, लेकिन कुछ जगह झरने अभी तक अनएक्सप्लोर्ड हैं, जिस कारण से यहां पर्यटकों की संख्या में कमी है, लेकिन खूबसूरती किसी भी मामले में कम नहीं है. ऐसा ही एक झरना हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित डाढा पंचायत के अंतर्गत सीकरी नाला झरना है.

हर समय दिखती है हरियाली

यह झरना घने जंगलों में अवस्थित है, जिस कारण से यहां बेहद कम ही लोग पहुंचते हैं, लेकिन यहां की खूबसूरती देखने लायक है. करीब 80 फीट की ऊंचाई से साल भर यहां जलप्रपात से पानी नीचे गिरता है. मानसून के महीने में जब जंगलों में हरियाली छा जाती है. तब झरना भी खूब तेजी के साथ बहता है. सर्दियों के मौसम में अक्सर आस पास के ग्रामीण लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए भी पहुंचते हैं.

परिवार के लिए है बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट

यहां घूमने आए स्थानीय मुकेश दास ने बताया कि हजारीबाग जिले का यह सीकरी नाला झरना अभी तक अनडिस्कवर्ड और अनएक्सप्लोर्ड है. बेहद कम ही बाहरी लोगों को इस झरने के बारे में पता है, लेकिन इसकी खूबसूरती देखने लायक है. चारों तरफ से हरियाली और बीच में जलप्रपात के कारण से यह लोकेशन और भी खास हो जाता है. अगर सरकार यहां मार्ग बना दे तो यहां बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट भी बन सकता है.

जंगल में अवस्थित होने के बाद भी या लोकेशन बिलकुल सेफ है. थोड़ी दूरी पर ही लोगों के मकान हैं. जहां राशन के सामान भी मिल जाते हैं. आने वाले सर्दियों के मौसम के लिए भी यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट बन सकता है. स्थानीय मुखिया सुनीता देवी ने भी कहा कि यह झरना बेहद खूबसूरत है. पर्यटन के लिहाज से भी लोग यहां आसानी से आकर घूम फिर सकते हैं. साथ ही पिकनिक मना सकते हैं.

Brijendra Pratap

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मनाली-शिमला भूल जाइए! हजारीबाग का यह झरना है पिकनिक का बेस्ट स्पॉट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-hazaribag-sikri-nala-waterfall-unveils-unexplored-beauty-local18-ws-kl-9659401.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version