Home Travel मिलान से आए मेहमान, बैग से निकला कुछ ऐसा, चमकने लग गईं...

मिलान से आए मेहमान, बैग से निकला कुछ ऐसा, चमकने लग गईं सबकी आंखें, और फिर…

0


Airport News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम के अफसरों की आंखों में अचानक एक मनचाही चमक से चमकने लग गई. कस्टम के अफसरों की आंखों में यह चमक मिलान से आए एक मेहमान के बैग की तलाशी के दौरान आई थी. वहीं, कस्टम के अफसरों ने जैसे ही बैग में रखे खास समान को बाहर निकलना शुरू किया, वहाँ से गुजरने वाला हर शख्स उधर ललचाई नजर से देखने लगा.

दरअसल, यह पूरा मामला आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का है. कस्टम प्रिवेंटिव के अफसरों की टीम ग्रीन चैनल पर विदेश से आ रहे मुसाफिरों पर अपनी नजरे गड़ाए हुए थे. इसी बीच, उनकी निगाह अपने सामान के साथ बढ़ रहे दो मुसाफिरों पर पड़ी. ये दोनों वही मुसाफिर थे, जो लंबे समय से बैगेज बेल्ट के करीब खड़े होकर कस्टम अफसरों को गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे.

इन दोनों मुसाफिरों ने जैसे ही कस्टम ग्रीन चैनल क्रॉस किया, कस्टम अफसरों ने दोनों को जांच के लिए रोक लिया. जांच के दौरान, कस्‍टम के अफसरों की निगाह जैसे ही दोनों मुसाफिरों के बैग भीतर गई, उनकी आंखे आश्‍चर्य से चमकने लग गईं. दरअसल, दोनों यात्रियों के बैग आईफोन, आईपॉड, आईपैड और गुच्ची के चश्मों से भरे हुए थे.

संयुक्‍त आयुक्‍त (कस्‍टम) के अनुसार, दोनों यात्रियों के कब्‍जे से 59 आईफोन, दो आईपॉड, एक आईपैड एयर, तीन जोड़ी गुच्‍ची के चश्‍मे और एक जोड़ी गुच्‍ची के स्‍नीकर्स बरामद किए गए हैं. इन दोनों यात्रियों के कब्‍जे से बरामद किए गए सामान की कीमत भारतीय बाजार में करीब 69.22 लाख रुपए आंकी गई है. इस बरामदगी के बाद कस्‍टम ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की.

संयुक्‍त आयुक्‍त (कस्‍टम) के अनुसार, दोनों यात्री मिलान से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-138 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. कस्‍टम ने बरामद आईफोन सहित पूरा समान जब्‍त कर दोनों आरोपी यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की तफ्तीश अभी जारी है.

FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 10:03 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/business/two-passengers-arrived-delhi-airport-from-milan-air-india-flight-ai-138-arrested-customs-with-iphone-and-electronic-gadgets-8496682.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version