Last Updated:
Mumbai Saguna Baug: मुंबई के पास नेरल में स्थित सगुना बाग कृषि पर्यटन का बेहतरीन स्थान है. यहां केकड़े की खेती, ऑर्गेनिक उत्पाद और विभिन्न गतिविधियां जैसे बोटिंग, ज़िप लाइन का अनुभव लिया जा सकता है.

सगुना बाग में केकड़े की खेती होती है.
हाइलाइट्स
- सगुना बाग में केकड़े की खेती होती है.
- सगुना बाग नेरल रेलवे स्टेशन से आधे घंटे की दूरी पर है.
- सगुना बाग में बोटिंग, ज़िप लाइन जैसी गतिविधियां हैं.
मुंबई: गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है. मुंबई से थोड़ी दूरी पर स्थित नेरल क्षेत्र में आपको सगुना बाग नामक स्थान मिलेगा. पिछले कुछ वर्षों में कृषि पर्यटन की अवधारणा को बहुत बढ़ावा मिला है. इसी अवधारणा से जुड़े कृषि पर्यटन को यहां विभिन्न माध्यमों से दिखाया जाता है. सगुना बाग के संचालकों में से चंद्रशेखर भडसावले एक हैं.
Bharat.one से बात करते हुए चंद्रशेखर भडसावले बताते हैं कि पहले के समय में सापों को फिल्मों के माध्यम से दैवी रूप दिया गया था. तब साप बहुत दुर्लभ होते थे. माथेरान या नेरल क्षेत्र के पर्यटक यहां सांप देखने आते थे. तब किसानों ने पहल करके पर्यटकों को अपनी खेत, तालाब आदि दिखाना शुरू किया. किसी भी पर्यटक का खेत में आना, एक किसान के लिए बड़ी बात थी और इसके बाद कृषि पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिला.
केकड़े की खेती भी की जाती है
सगुना बाग में विभिन्न प्रकार की खेती की जाती है. यहां केकड़े की खेती भी की जाती है. साथ ही यहां उगाए गए खेत के खाद्य पदार्थ आपको वहां के भोजन में मिलते हैं. सगुना बाग के खेत में उगाए गए विभिन्न उत्पाद मुंबई में दुकानों के माध्यम से बेचे जाते हैं. ठाणे, डोंबिवली, दादर जैसे विभिन्न स्थानों पर उनकी दुकानें हैं. वहां ऑर्गेनिक फार्मिंग यानी प्राकृतिक खेती से उत्पन्न विभिन्न उत्पाद आप खरीद सकते हैं.
कैसे पहुंचे सगुना बाग
अगर आप सगुना बाग में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह मध्य रेलवे के नेरल रेलवे स्टेशन से सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर है. आपको शेयर ऑटो या टैक्सी भी मिल जाएगी. यहां जाने के दर अलग-अलग हैं. स्टेशन से लगभग 30 से 40 किलोमीटर दूर स्थित सगुना बाग में आप एक दिन या दो दिन की यात्रा कर सकते हैं. एक दिन की यात्रा का दर 1700 रुपये है.
मुंबई के पास ये जगह है जन्नत से कम नहीं! मिलेगा पहाड़, तालाब और मंदिरों का अद्भुत नजारा
अगर आप 24 घंटे रुकना चाहते हैं, तो इसका रेट 4000 रुपये है. यहां विभिन्न गतिविधियां जैसे फिशिंग, लाइव खेती का अनुभव ले सकते हैं. साथ ही यहां कुश्ती, मल्लखांब के प्रदर्शन भी दिखाए जाते हैं. इसके अलावा बोटिंग, ज़िप लाइन जैसे विभिन्न अनुभव भी आप यहां ले सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-agritourism-saguna-baug-mumbai-neral-organic-farming-tour-price-activities-sa-local18-9139352.html