Last Updated:
Morabadabad News: मुरादाबाद में चिल्ड्रन पार्क में नगर निगम 7-डी थिएटर तैयार करवा रहा है. चिल्ड्रन पार्क में बनने वाला यह नया एडवेंचर बच्चे और बड़ों को आभासी दुनिया में खोने को मजबूर कर देगा.
चिल्ड्रन पार्क
हाइलाइट्स
- मुरादाबाद में 7-डी थिएटर बन रहा है
- थिएटर में 48 चेयर और 12-13 मिनट की मूवी होगी
- आभासी दुनिया में हंसना और डरना होगा एक साथ
मुरादाबाद: नगर निगम का चिल्ड्रन पार्क अब पर्यटन के क्षेत्र में काफी अच्छा रिजल्ट दे रहा है. इस पार्क में छह महीने पहले चालू हुए भूल भुलैया की इनकम से नगर निगम गदगद हो उठा है और अब वह शहर को एक और एडवेंचर देने जा रहा है. अब लोग जल्द ही चिल्ड्रन पार्क में 7-डी मोशन थिएटर में भूल भुलैया की तरह आभासी दुनिया का आनंद ले सकेंगे. दरअसल निगम को भूल भुलैया से एक दिन में 1 लाख 407 रुपये की आय का रिकॉर्ड बन चुका है. यहां से रोज लगभग निगम को 50 हजार रुपये तक की आय होती है.
वहीं, गर्मियों में शाम को तो सर्दियों में पूरे दिन भूल भुलैया में लोगों की भीड़ रहती है. अब इस आय को देखते हुए ही नगर निगम 7-डी मोशन थिएटर तैयार करवा रहा है. चिल्ड्रन पार्क में यह नया एडवेंचर बच्चे और बड़ों को मनोरंजन की आभासी दुनिया में खोने को मजबूर कर देगा.
लखनऊ के बाद मुरादाबाद में बन रहा थिएटर
उप्न में लखनऊ के बाद अब मुकादाबाद शहर में 7-डी मोशन थिएटर बन रहा है. इस थिएटर में 7-डी मोशन तकनीक की 48 चेयर होंगी. 12 से 13 मिनट की इस मूवी को 7-डी चश्मे से फिल्म की तरह ही पर्दे पर देखा जा सकेगा. मूवी की गतिविधियां आभासी होंगी. लेकिन, थिएटर में बैठने से वास्तविक अहसास होगा. उससे आपकी चेयर भी ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाएगी. अगर मूवी में बाढ़ आई तो लगेगा कि हमारी ओर ही बाढ़ आ रही और हम घिर गए हैं. एक बार को आप डरकर चेयर को कसकर पकड़ लेंगे. यही नहीं चेयर भी हिलेगी. इससे लगेगा कि भूकंप आ गया है, जिससे चेयर हिल रही है. बच्चे और बड़े इस आभासी भूकंप से डर सकते हैं.
बारिश की बूंदें भी होंगी आभासी
आपको बता दें बारिश की बूंदें भी आभासी होंगी, लेकिन ऐसा लगेगा कि प्राकृतिक रूप से गिर रही हैं. क्योंकि जिस चेयर पर बैठे हैं उसी के पीछे स्प्रे के माध्यम से हल्की बौछार कुछ सेकंड के लिए पड़ेगी. ट्रेन खुद के ऊपर चढ़ने, कार स्वयं चलाने, स्विमिंग करने से लेकर तमाम गतिविधियों को पर्दे से देखते समय लगेगा कि यह सब हम कर रहे हैं. जब मूवी रुकेगी तब अहसास होगा कि वास्तव में इस एडवेंचर में हम आभासी दुनिया में खो गए थे. यह सब गतिविधियां कंम्प्यूटर में फीड होंगी. मनोरंजन की इस आभासी दुनिया में आगे भी बहुत कुछ होगा. यह आभासी दुनिया कभी डराएगी तो कभी हंसाएगी लेकिन, 12 से 13 मिनट में मनोरंजन भरपूर होगा.
थिएटर में हंसना रोना होगा एक साथ
इस बारे में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया, कि नगर निगम द्वारा शहर के लोगों को नई-नई चीज उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम पूरे प्रयास कर रहा है तो वहीं भूल भुलैया से शहरवासियों को एक मनोरंजन साधन मिला है. इसी तर्ज पर 7-डी मोशन थिएटर बनाया जा रहा है. जिसमें लोग आभासी दुनिया में हंसेंगे तो थोड़ा डरेंगे भी. जल्दी ही इसको चालू कराया जाएगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-7d-theater-is-going-to-be-built-in-children-park-people-will-be-able-to-enjoy-freely-local18-ws-kl-9191178.html