Home Travel रामागिरी क़िला: पेद्दापल्ली का छुपा हुआ ऐतिहासिक खजाना

रामागिरी क़िला: पेद्दापल्ली का छुपा हुआ ऐतिहासिक खजाना

0


Last Updated:

हैदराबाद से 240 किमी दूर पेद्दापल्ली में रामागिरी क़िला स्थित है. 12वीं सदी में बना यह किला पहाड़ी पर है और ट्रेकिंग के बाद पहुंचा जा सकता है. किला काकतीय, सुल्तान और मुगलों के अधीन रहा.

X

रामागिरी क़िला

हाइलाइट्स

  • रामागिरी क़िला 12वीं सदी में बना था.
  • क़िला पेद्दापल्ली में पहाड़ी पर स्थित है.
  • यह क़िला ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध है.

Hyderabad Tourism: हैदराबाद अपने संस्कृति और इतिहास के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहां कई ऐतिहासिक इमारतें और किले हैं जिन्हें देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. लेकिन हैदराबाद से दूर, कुछ ऐसे अनजान किले भी हैं जो इतिहास के पन्नों में दबे हुए हैं. ऐसा ही एक किला है रामागिरी किला, जो हैदराबाद से लगभग 240 किलोमीटर दूर पेद्दापल्ली में एक पहाड़ी पर स्थित है.

अद्भूत है रामागिरी क़िला
रामागिरी किला अपने आप में एक अद्भुत जगह है. पहाड़ी पर बने इस किले तक पहुंचने के लिए आपको ट्रैकिंग करनी पड़ती है, जो अपने आप में एक अलग ही अनुभव है. किले की दीवारों पर सदियों पुरानी पत्थर की संरचना आज भी चट्टान की तरह मजबूती से खड़ी है. जंगल के बीच बसे इस किले के बारे में पहले बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन धीरे-धीरे लोगों को इसकी जानकारी हुई और आज यह एक पर्यटन स्थल बन गया है. यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा देखने लायक होता है.

क्या है क़िले का इतिहास
इतिहासकारों के अनुसार, रामागिरी किले का निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ था. 1158 ईस्वी में काकतीय राजाओं ने चालुक्यों को हराकर इस पर कब्ज़ा कर लिया था. यह किला 1442 से 1457 ईस्वी तक सुल्तानों और 1595 ईस्वी में मुगलों के अधीन रहा. 1608 ईस्वी में यह गोलकुंडा के नवाबों के शासन में चला गया. स्थानीय लोगों का मानना है कि किले की कई संरचनाएं अभी भी जमीन के नीचे दबी हुई हैं.

कैसे पहुंचे रामागिरी क़िला
यह किला पेद्दापल्ली जिले के रामगिरि मंडल में बेगमपेट गांव के पास स्थित है. यह जिला मुख्यालय पेद्दापल्ली से 22 किलोमीटर दूर है. पेद्दापल्ली-मंथानी राजमार्ग किले के करीब से गुजरता है. ближайшая деревня, Бегумпет, находится в 2 километрах отсюда. पेद्दापल्ली रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी 24 किलोमीटर है.

homelifestyle

हैदराबाद से 240 किलोमीटर दूर ये किला 12वी सदी में बना था, ट्रेकिंग के लिए….


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-an-amazing-fort-is-situated-on-a-high-hill-240-kilometers-away-from-hyderabad-the-fort-was-built-in-the-12th-century-local18-ws-d-9000221.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version