Home Travel रेत की लहरों में छिपा एडवेंचर…सेल्फी से लेकर रील तक मिनटो में...

रेत की लहरों में छिपा एडवेंचर…सेल्फी से लेकर रील तक मिनटो में वायरल, पर्यटकों के लिए नया टूरिस्ट स्पॉट

0


Last Updated:

Barmer News Hindi: रेत के बीच रोमांच का मज़ा, जहां हर कदम पर एडवेंचर और मस्ती का अनुभव मिलता है. जिपलाइन की रफ्तार से लेकर लक्ष्मण झूले की ऊंचाई तक, यहां हर क्लिक सेल्फी या रील के लिए परफेक्ट है, जो सोशल मीडिया…और पढ़ें

बाड़मेर. रेगिस्तान की तपते धोरों के बीच अब सुकून और एडवेंचर का संगम देखने को मिल रहा है. धोरीमन्ना में 2 करोड़ की लागत से बनी लवकुश वाटिका इन दिनों युवाओं की नई पहचान बन चुकी है. 10 हैक्टेयर में फैली इस वाटिका में जिप लाइन, लक्ष्मण झूला, आर्किटेक्चर रैलिंग,ओपन जिम और माउंटेन फव्वारे हर किसी को आकर्षित कर रहे हैं. यही वजह है कि यह जगह अब इंस्टाग्राम लवर्स और रील्स बनाने वालों की पहली पसंद बन गई है.

तपते रेगिस्तान की सुनहरी रेत अब सिर्फ धोरों तक सीमित नहीं है. पश्चिम सरहद पर बसे बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना के पास धोरों को काटकर बनाई गई लवकुश वाटिका इन दिनों हर किसी की जुबां पर है. करीब 2 करोड़ की लागत से 10 हैक्टेयर में फैली यह वाटिका आज युवाओं और इंस्टाग्राम लवर्स की पहली पसंद बन चुकी है. इस वाटिका में पहुंचते ही सुकून और रोमांच का एहसास एक साथ होता है.

ओपन जिम बनाया गया
रेगिस्तान के बीच बने माउंटेन फव्वारे गर्मी में ठंडक का अहसास कराते हैं तो वहीं जिप लाइन और लक्ष्मण झूला युवाओं को रोमांचित करते हैं. फिटनेस लवर्स के लिए यहां ओपन जिम भी बनाया गया है जहां लोग प्रकृति की गोद में वर्कआउट कर सकते हैं.

लवकुश वाटिका ने इलाके की तस्वीर बदली
यहां घूमने आई लोहारावा निवासी संतोष के मुताबिक लवकुश वाटिका ने इलाके की तस्वीर ही बदल दी है. पहले जहां यह इलाका सूनी रेत और धोरों से भरा रहता था वहीं अब यहां हरियाली और आधुनिकता का नया संगम देखने को मिल रहा है. वही गणपत राम जांगू बताते है कि शाम होते ही यहां का नज़ारा और भी शानदार हो जाता है जब झूले, फवारे और ओपन स्पेस में लोग अपने परिवार और दोस्तों संग वक्त बिताते हैं.

यह भी पढ़ें: Tips And Tricks: झाड़-फूंक नहीं, सही इलाज…अब सांप के काटने से नहीं होगी मौत! अपनाएं छोटी सी ट्रिक बचेगी जान

कुछ ही मिनटों में वीडियो वायरल हो जाता
सबसे खास बात यह है कि यह जगह अब इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है.  युवा यहां आकर सेल्फी खींचते हैं रील्स बनाते हैं और कुछ ही मिनटों में यह वीडियो वायरल हो जाता है. यही वजह है कि लवकुश वाटिका अब “Insta Spot” के नाम से जानी जाने लगी है. बाड़मेर उपवन सरंक्षक सविता दईया के मुताबिक पहले यहां महज रेत के धोरों के बीच लवकुश वाटिका काफी सुकून देती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रेत की लहरों में छिपा एडवेंचर…सेल्फी से लेकर रील तक मिनटो में वायरल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-adventure-hidden-in-waves-of-sand-from-selfie-to-reel-it-goes-viral-in-minutes-new-tourist-spot-for-tourists-local18-9524492.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version