Home Travel लेकसिटी उदयपुर में सुनाई देगी गिर के बब्बर शेरों की दहाड़, जानिए...

लेकसिटी उदयपुर में सुनाई देगी गिर के बब्बर शेरों की दहाड़, जानिए क्या है पूरी तैयारी

0


उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में गिर के शेर आ रहे हैं. जूनागढ़ सक्करबाग प्राणि उद्यान से शेरों का जोड़ा (नर-मादा) लाया जा रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो इस माह के अंत तक गुजरात के शेरों की दहाड़ यहां सुनाई देने लगेगी.

लेकसिटी में इस माह के आखिरी तक गिर के शेर आ रहे हैं. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जूनागढ़ सक्करबाग प्राणि उद्यान से शेरों का जोड़ा लाया जा रहा है. इसके बदले बायो पार्क से लोमड़ी के दो जोड़े, हायना का एक जोड़ा, जैकाल के दो जोड़े, जंगली बिल्ली का जोड़ा और दो चिंकारा सक्करबाग को दिए जाएंगे.

लॉयन सफारी में आएगी रौनक
वन विभाग की बैठक में शेर लाने की तारीख तय की जाएगी. इन शेरों को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में तैयार हो रही लॉयन सफारी में रखा जाएगा. यह प्रोजेक्ट नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है. फिलहाल शेर के जोड़े को गुलाब बाग स्थित जू के पुराने एनक्लोजर में रखा जाएगा. साल 2015 में सज्जनगढ़ में बायोपार्क बनने के बाद से ये एनक्लोजर खाली पड़े हैं.

एक साथ 8 शेर
डीएफओ डीके तिवारी ने बताया 26 हेक्टेयर में बन रही लॉयन सफारी में 8 शेर रखे जा सकेंगे. वन विभाग की ओर से सज्जनगढ़ सेंचुरी में 3.45 करोड़ से लॉयन सफारी तैयार की जा रही है. इसमें 26 हेक्टेयर में एक एनक्लोजर बनाया जा रहा है. इसमें शेर का होल्डिंग एरिया और डिस्प्ले एरिया होगा. जिनमें 8 शेर रखने की क्षमता होगी. निविदा शर्तों के अनुसार निर्माण सितंबर तक पूरा किया जाना था.लेकिन मानसून सीजन शुरू होने से काम मंदा पड़ गया. बायो पार्क में अभी रेप्टाइल, नोक्टाइल सेक्शन के साथ लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर बनाने का काम जारी है.

फिलहाल दो शेर की मंजूरी
इसी साल फरवरी में सेंट्रल जू अथॉरिटी ने जूनागढ़ सक्करबाग प्राणि उद्यान से दो शेर लाने की मंजूरी दी थी. अब यहां वन विभाग बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देगा. विभाग का प्रयास है साल के आखिरी तक लॉयन सफारी शुरू कर दी जाए जिससे उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/udaipur-a-pair-of-gir-barbary-lions-will-be-brought-from-junagadh-to-udaipur-8472814.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version