Home Travel वाराणसी के पास इन खूबसूरत जगहों पर जरूर करें विजिट, खूबसूरती और...

वाराणसी के पास इन खूबसूरत जगहों पर जरूर करें विजिट, खूबसूरती और इतिहास का है अनोखा संगम

0


Last Updated:

Best Places to Visit in Uttar Pradesh: अगर आप वाराणसी की यात्रा पर आ रहे हैं, तो केवल काशी तक ही सीमित न रहें. इसके आसपास के जिले चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, कैमूर और रोहतास अपनी ऐतिहासिक धरोहरों, प्राकृतिक खूबसूरती और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए जाने जाते हैं. इन स्थानों की सैर आपको न केवल इतिहास और परंपराओं से जोड़ेगी, बल्कि अद्भुत शांति और आनंद का अनुभव भी कराएगी, जिसे आप लंबे समय तक याद रखेंगे.

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और आप वाराणसी आ रहे है, तो फिर वाराणसी जिले के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में कई खूबसूरत जगहें हैं, जो आपको पसंद आएंगी. जो वाराणसी से नजदीक भी है और एक दिन में किसी भी एक जगह से घूमकर आ भी सकते है. जैसे बिहार में आप कैमूर और रोहतास जिले की यात्रा कर सकते हैं, तो वहीं, उत्तर प्रदेश में चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले की यात्रा कर सकते हैं, जो ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. ये सभी खूबसूरत जगहें आपको अपनी ओर आकर्षित करेगी. इन जगहों पर घूम कर आपको स्वर्ग का आनंद मिलेगा.

उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट मुख्य आकर्षण हैं, जहां गंगा आरती और स्नान का अनुभव लिया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, सारनाथ में बुद्ध का पहला उपदेश स्थल, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, रामनगर किला, काल भैरव मंदिर और मणिकर्णिका घाट भी घूमने लायक महत्वपूर्ण स्थान हैं. इन जगहों को आप टोटो या ऑटो से घूम सकते है. यहां सरकारी बसों से भी घुमा जा सकता है.

उत्तर प्रदेश राज्य के चंदौली जिले के चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य में राजदरी और देवदारी झरने स्थित हैं. इस अभयारण्य की स्थापना एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए की गई थी और हालांकि उनकी आबादी कम हो गई है, फिर भी यहां जानवरों और पक्षियों की कई प्रजातियां रहती हैं. जानवरों और पक्षियों के अलावा, अभयारण्य कई अन्य आकर्षणों का घर है, जिनमें राजदरी और देवदारी झरने विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं. चट्टानों पर कलकल करता हुआ क्रिस्टल जैसा साफ पानी एक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है. यहां का मनोरम, शांत वातावरण इस अनुभव को एक रहस्यमयी एहसास देता है. यह दोनों खूबसूरत जगह वाराणसी स्टेशन से 70 किलोमीटर और डीडीयू जंक्शन से 50 किलोमीटर दूर है. यहां जाने के लिए बाई रोड छोटी और बड़ी गाड़िया हमेशा मिलती है, जो कम से कम कीमत पर आपको इस जगह की सैर कराती है.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में घूमने के लिए विंध्याचल धाम मंदिर, सीता कुंड, चुनार किला, विंडम फॉल्स, लखनिया दरी, टांडा झरना, अष्टभुजा मंदिर और कालीखोह प्रमुख आकर्षण हैं. यहां कई पवित्र धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक किले और खूबसूरत झरने हैं, जो इसे पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय स्थान बनाते हैं. यह सभी खूबसूरत जगहें वाराणसी स्टेशन से 83 किलोमीटर और डीडीयू जंक्शन से 85 किलोमीटर दूर है. यहां जाने के लिए बाई रोड छोटी और बड़ी गाड़िया हमेशा मिलती है, जो कम से कम कीमत पर आपको इस जगह की सैर कराती है. इसके अलावा मिर्जापुर व विंध्याचल रेलवे स्टेशन भी आप वाराणसी स्टेशन और डीडीयू जंक्शन से जा सकते है.

उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र जिले में घूमने के लिए विजयगढ़ का किला, रिहंद बांध, कैमूर वन्य विहार, सलखन फॉसिल्स पार्क और लखनिया गुफाएं जैसी कई जगहें हैं, जो ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं. यह सभी खूबसूरत जगहें वाराणसी स्टेशन से 140 किलोमीटर और डीडीयू जंक्शन से 115 किलोमीटर दूर है. यहां जाने के लिए बाई रोड छोटी और बड़ी गाड़िया हमेशा मिलती है, जो कम से कम कीमत पर आपको इस जगह की सैर कराती है. इसके अलावा सोनभद्र रेलवे स्टेशन भी आप वाराणसी स्टेशन या डीडीयू जंक्शन से जा सकते है.

बिहार राज्य के कैमूर जिले में घूमने की प्रमुख जगहों में मां मुंडेश्वरी मंदिर, तेलहर कुंड, करकटगढ़ जलप्रपात और कैमूर वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं. ये स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक महत्व और ऐतिहासिकता के लिए प्रसिद्ध हैं. यह सभी खूबसूरत जगहें वाराणसी स्टेशन से 112 किलोमीटर और डीडीयू जंक्शन से 77 किलोमीटर दूर है. यहां जाने के लिए बाई रोड छोटी और बड़ी गाड़िया हमेशा मिलती है, जो कम से कम कीमत पर आपको इस जगह की सैर कराती है. इसके अलावा भभुआ रोड रेलवे स्टेशन भी आप वाराणसी स्टेशन और डीडीयू जंक्शन से जा सकते है.

बिहार राज्य के रोहतास जिले में घूमने के लिए शेरशाह सूरी का मकबरा, रोहतासगढ़ किला, मां तारा चंडी मंदिर, मां तुतला भवानी मंदिर और विभिन्न झरने जैसे धुआं कुंड व मांझरकुंड प्रमुख स्थान हैं. इसके अलावा, आप दुर्गावती बांध और सोन नदी पर बना डेहरी सोन ब्रिज भी देख सकते हैं. यह सभी खूबसूरत जगहें वाराणसी स्टेशन से 177 किलोमीटर और डीडीयू जंक्शन से 152 किलोमीटर दूर है. यहां जाने के लिए बाई रोड छोटी और बड़ी गाड़िया हमेशा मिलती है, जो कम से कम कीमत पर आपको इस जगह की सैर कराती है. इसके अलावा सासाराम रेलवे स्टेशन भी आप वाराणसी स्टेशन और डीडीयू जंक्शन से जा सकते है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

वाराणसी के पास इन खूबसूरत जगहों पर जरूर करें विजिट, जानें लोकेशन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-must-visit-these-7-beautiful-places-uttar-pradesh-and-bihar-local18-9625273.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version