Home Travel शहर की भाग-दौड़ से दूर, देहरादून के ये 6 पार्क हैं सुकून...

शहर की भाग-दौड़ से दूर, देहरादून के ये 6 पार्क हैं सुकून का ठिकाना, बच्चों और बड़ों के लिए परफेक्ट – Uttarakhand News

0


Last Updated:

अगर आप देहरादून में घूमने की बेहतरीन जगह ढूंढ रहे हैं तो यहां के पार्क आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए. शहर की हलचल से दूर, ये पार्क न सिर्फ परिवार और बच्चों के लिए मनोरंजन का शानदार विकल्प हैं, बल्कि फिटनेस प्रेमियों, फोटोग्राफी शौकीनों और प्रकृति प्रेमियों के लिए भी आदर्श स्थल हैं. आइए जानते है इनके बारे में….

देहरादून और इसके आसपास कई सुंदर पार्क हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं. एमडीडीए पार्क, गांधी पार्क, मालसी डियर पार्क, कलिंगन पार्क, बुद्ध मंदिर और राष्ट्रपति आशियाना जैसी जगहें खास तौर पर घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं.

देहरादून से करीब 10 किमी दूर राजपुर में स्थित एमडीडीए पार्क एक बहुउद्देश्यीय सार्वजनिक पार्क है. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीनों के लिए यह बेहतरीन जगह मानी जाती है. बच्चों के लिए खेल मैदान, रंग-बिरंगे फव्वारे, मखमली बगीचे, जॉगिंग ट्रैक, झूले और बैठने की बेंच जैसी सुविधाओं से यह पार्क खास है. शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के साथ यह मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी है. रेलवे स्टेशन से करीब 11 किमी दूर स्थित यह पार्क प्रति व्यक्ति 30 रुपये टिकट पर खुलता है और सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खुला रहता है. यहां से मसूरी की खूबसूरत पहाड़ियों का नज़ारा भी देखा जा सकता है.

देहरादून के मालसी क्षेत्र में स्थित मालसी डियर पार्क, जिसे अब देहरादून जू के नाम से जाना जाता है, एक मिनी जियोलॉजिकल पार्क है. यहां आप तेंदुए, हिरण, चीतल, साम्भर, नीलगाय, मगरमच्छ, लव बर्ड, मोर और कई तरह के उल्लू के साथ-साथ विदेशी पक्षियों को भी देख सकते हैं. प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 90 रुपये का टिकट है, जबकि कैक्टस पार्क, एक्वेरियम जैसी अतिरिक्त जगहों को देखने के लिए अलग से शुल्क देना पड़ता है. यह पार्क परिवार और प्रकृति प्रेमियों के लिए खास आकर्षण है.

यह पार्क देहरादून शहर के बीचो-बीच स्थित है और सुबह के समय फिटनेस प्रेमियों व स्थानीय लोगों के लिए मोर्निंग वॉक का बेहतरीन स्थान है. दिन में शहर की उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए राहगीर यहां पेड़ों की छांव में समय बिताते हैं. घण्टाघर से वॉकिंग डिस्टेंस तय कर आसानी से पहुंचा जा सकता है. घूमना फ्री है, लेकिन बच्चों के लिए ट्रेन और मनोरंजन गतिविधियों का आनंद लेना हो तो 50 से 100 रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं. बच्चों के लिए फनी गेम्स और ट्रेन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह पार्क सप्ताहभर खुला रहता है.

दिल्ली-सहारनपुर रोड से कुछ ही दूरी पर मिनी तिब्बत जैसा माहौल आपको देखने को मिलेगा. देहरादून आईएसबीटी से लगभग 4 किमी दूर क्लेमनटाउन में बुद्ध मंदिर स्थित है, जिसका निर्माण खोचेन रिनपोछे ने करवाया था. यहां पहुंचते ही आपको तिब्बती संस्कृति की झलक मिलती है. तिब्बती व्यंजन, मोंक और तिब्बत से जुड़ी चीज़ों की खरीदारी का भी आनंद ले सकते हैं. खासकर रविवार के दिन यहां ज़्यादा भीड़ रहती है क्योंकि यह दिन मंदिर के लिए पूरी तरह खुला होता है.

हिमालय की तलहटी में शिवालिक पर्वतमाला के पास फैला राजाजी नेशनल पार्क एक बेहद खूबसूरत और रोमांचक जगह है, जहां जंगल सफारी का भरपूर आनंद लिया जा सकता है. लगभग 820 वर्ग किलोमीटर में फैला यह पार्क देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल तक विस्तृत है. यहां आपको शिवालिक क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता देखने को मिलेगी. हिरण, चीता, साम्भर, हाथी, मोर जैसे जानवरों के साथ-साथ 315 प्रजातियों के पक्षियों का दीदार कर सकते हैं. सफारी का शुल्क भारतीय पर्यटकों के लिए डेढ़ सौ रुपये प्रति तीन घंटे और विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये प्रति व्यक्ति है. यह स्थान प्रकृति प्रेमियों और वन्य जीवन के शौकीनों के लिए परफेक्ट है.

देहरादून के पॉश इलाके में स्थित राष्ट्रपति आशियाना लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. ब्रिटिश काल में अस्तबल के रूप में उपयोग होने वाला यह 187 साल पुराना स्थल आज हरे-भरे बागीचों, तितली उद्यान, झील, पक्षीशाला और बच्चों के खेलने के लिए बेहतरीन जगह के रूप में जाना जाता है. परेड ग्राउंड से सिटी बस या विक्रम के जरिए आसानी से यहां पहुंचा जा सकता है. प्रवेश शुल्क मात्र 50 रुपये प्रति व्यक्ति है. यह स्थान परिवार और प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श पिकनिक स्पॉट है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

देहरादून घूमने आएं? यहां के 6 पार्क देखना बिलकुल ना भूलें, जानें खासियत और जगह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-dehradun-top-6-parks-best-for-children-tourist-spot-know-location-travel-guide-local18-ws-kl-9633590.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version