Home Travel हजार हवेलियों का है ये शहर, हर हवेली की अपनी शान, अब...

हजार हवेलियों का है ये शहर, हर हवेली की अपनी शान, अब हेरिटेज सेल करेगा इनका रखरखाव

0


बीकानेर. बीकानेर हजार हवेलियों का शहर है. यहां की हवेलियां पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. इन हवेलियों का संरक्षण जरूरी है ताकि शहर की ये पहचान और विरासत आने वाली पीढ़ियां भी देख सकें. इन हवेलियों के रखरखाव के लिए हेरिटेज सेल बनाया जाएगा. किसी हवेली को नुकसान पहुंचाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हेरिटेज सेल नगर निगम में बनाया जाएगा. बीकानेर में इस सिलसिले में हुई बैठक में कलेक्टर ने कहा जिले में पर्यटन विकास की संभावनाओं को देखते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए. देशी और विदेशी पर्यटक यहां अधिक से अधिक रुकें और यहां के पर्यटन स्थलों की सैर कर सकें.

अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव की तैयारी
कलेक्टर ने हेरिटेज रूट, जूनागढ़, बीकाजी की टेकरी सहित अन्य पर्यटन स्थलों में साफ-सफाई के लिए ऐसी टीमें बनाने के लिए कहा जो जुट कर काम कर सकें. साथ ही इन क्षेत्रों में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था की दुरुस्त रहे. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव की तैयारियां और प्रचार-प्रसार जल्द ही शुरू कर दिया जाए. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर प्रचार के लिए इन्फ्लूएंसर्स का सहयोग इसमें लिया जाए.

जोड़बीड़ कंजर्वेशन रिजर्व टूरिस्ट पॉइंट बनेगा
जोड़बीड़ कंजर्वेशन रिजर्व और रायसर को टूरिस्ट पाइंट के रूप में विकसित करने का प्लान है. कलेक्टर ने कहा वहां सभी आवश्यक व्यवस्था की जाना चाहिए. शौचालय बनाने, विभिन्न साइनेज लगवाने, लाइटिंग की प्रभावी व्यवस्था भी जाएगी. नगर निगम पूरे शहर में सार्वजनिक दीवारों पर रिवर्ज और वल्चर से जुड़ी पेंटिंग करवाएगा.

बीकानेर में भी धोरों पर पर्यटन
कलेक्टर ने कहा जैसलमेर के सम की तर्ज पर बीकानेर में भी धोरों का बड़ा क्षेत्र पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाए. साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में होम स्टे के लिए घरों की पहचान की जाए. बैठक में सांचू पोस्ट में पर्यटन पर चर्चा हुई.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/bikaner-city-of-thousands-of-havelis-each-haveli-has-its-own-glory-heritage-cell-will-maintain-it-8478530.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version