Home Travel Airport: खुलासा सुन सुरक्षा एजेंसियां भी रह गई दंग, पंजाब-यूपी के कई...

Airport: खुलासा सुन सुरक्षा एजेंसियां भी रह गई दंग, पंजाब-यूपी के कई ठिकानों में हुई छापेमारी, अबतक 3 अरेस्‍ट

0


Airport News: ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के काउंटर पर सिर झुका कर खड़े इस युवक को डिपोर्ट कर दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट भेजा गया था. जांच के दौरान, इसके पासपोर्ट पर लगे कैनेडियन वीजा फर्जी पाया गया था और इस बात की पुष्टि कनाडा बॉर्डर सर्विस एजेंसी के लाइजन ऑफिसर ने भी कर दी थी. जिसके बाद, इस युवक को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया था.

डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान करमिंदर सिंह के रूप में की गई है. वह मूल रूप से गुरदासपुर (पंजाब) के दरपुर गांव का रहने वाला है. ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की शिकायत पर करमिंदर को भारतीय न्‍याय संहिता और पासपोर्ट एक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं मामले की पूछताछ के लिए आईजीआईए एसएचओ इंस्‍पेक्‍टर विजेंद्र सिंह के नेतृत्‍व में एक टीम गठित की गई थी.

पूछताछ के दौरान करमिंदर ने बताया कि इंटरनेट के जरिए उसे जगजीत सिंह नामक एक एजेंट का नंबर मिला था. जगजीत ने 24 लाख रुपए के एवज में उसे कनाडा और वियतनाम का वीजा उपलब्‍ध कराना था. डील के अनुसार, दस लाख रुपए का पहला भुगतान करमिंदर ने जगजीत सिंह को कर दिया. इसके बाद, जगजीत के कहने पर उसने 14 लाख रुपए गुरनाम सिंह नामक एक अन्‍य एजेंट को दे दिए.

28 जून को वह आईजीआई एयरपोर्ट से वियतनाम के लिए रवाना हो गया. वहीं, वियतनाम से कनाडा जाने की कोशिश के बीच उसको पकड़ लिया गया और दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया. इस खुलासे के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने जगजीत सिंह और गुरनाम की तलाश शुरू कर दी. लंबी कवायद के बाद गुरनाम को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान, आरोपी गुरनाम ने बताया कुछ साल पहले उसकी मुलाकात जगजीत से हुई थी. जिसके बाद, जगजीत के साथ मिलकर उसने लोगों का विदेश भेजने के नाम पर ठगना शुरू कर दिया था. इस मामले में उसने फर्जी कैनेडियन वीजा अरेंज करने में जगजीत की मदद की थी. साथ ही, करमिंदर से 14 लाख रुपए लेकर जगजीत तक पहुंचाया था. जिसके एवज में उसे बतौर कमीशन 4 लाख रुपए मिले थे.

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि बीते दिनों आरोपी एजेंट जगजीत सिंह उर्फ जग्‍गी को धोखाधड़ी के एक ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से वह न्‍यायकि हिरासत में तिहाड़ जेल में कैद है. इस मामले में, जगजीत सिंह के खिलाफ अलग मामला दर्ज कर उसे एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की तफ्तीश फिलहाल जारी है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/based-on-disclosure-of-passenger-deported-from-vietnam-igi-airport-police-conducted-raids-in-punjab-and-up-arrested-three-people-8477216.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version