Last Updated:
Elephant Ride In Jaipur: आमेर महल में हाथियों की सवारी अब पहले से अधिक महंगी हो गई है. पर्यटकों को हाथी पर बैठकर महल के चारों ओर घूमने के लिए नया किराया चुकाना होगा. यह शाही अनुभव अब और भी खास बन गया है, लेकिन कीमत बढ़ने के कारण पर्यटकों को योजना बनाकर जाना होगा.
जयपुर. राजधानी जयपुर का आमेर महल पर्यटकों के लिए फिर से आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है. कई दिनों से बंद पड़ी हाथी सवारी बुधवार से शुरू होगी. पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ. पंकज धरेन्द्र ने आदेश जारी किए हैं. अब इस सवारी का शुल्क 1500 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया गया है.
हाथी मालिकों की खुशी: हाथी सवारी शुरू होने पर हाथी मालिकों और महावतों ने राहत की सांस ली है. महावत बल्लू खान और अब्दुल रऊफ ने विभाग का आभार जताया. उनका कहना है कि हाथी सवारी बंद होने से उनकी रोजी-रोटी पर बड़ा असर पड़ा था. अब सवारी शुरू होने से उन्हें आर्थिक सहारा मिलेगा.
सुरक्षा कारणों से रोक: हाल ही में हुई भारी बारिश से आमेर महल के ज्वाला माता मंदिर के पास रामबाग की दीवार ढह गई थी. सुरक्षा को देखते हुए हाथी सवारी अस्थायी रूप से रोक दी गई थी. विभाग ने दीवार की मरम्मत और सुरक्षा उपायों की समीक्षा के बाद ही सवारी शुरू करने का निर्णय लिया है.
हाथी गांव में सवारी असफल: हाथी सवारी बंद होने पर वैकल्पिक तौर पर हाथी गांव से सवारी शुरू की गई थी. लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए खराब सड़कों और दूरी के कारण पर्यटक नहीं पहुंच पाए. नतीजा यह हुआ कि हाथी गांव में भी पर्यटन गतिविधि नहीं बढ़ सकी और महावत आर्थिक संकट से जूझते रहे.
निराश लौटे पर्यटक: टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा के अनुसार, हाथी सवारी पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण है. रोजाना हजारों की संख्या में सैलानी यहां आते हैं और घंटों इंतजार कर सवारी का आनंद लेते हैं. लेकिन सवारी बंद रहने के दौरान पर्यटक निराश होकर लौट रहे थे, जिससे पर्यटन उद्योग को भी नुकसान हुआ.
हाथियों की देखभाल महंगी: हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान ने बताया कि एक हाथी पर प्रतिदिन करीब 4000 रुपये खर्च होता है. इसमें भोजन, दवाइयों और देखभाल का खर्च शामिल है. एक हाथी रोजाना लगभग 260 किलो आहार खाता है, जिसमें गन्ना, ज्वार, हरा चारा, केले और गेहूं की रोटियां शामिल हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-amer-fort-expensive-elephant-ride-jaipur-2025-amer-mahal-ka-kiraya-badha-know-new-tourist-rates-local18-9632529.html