Last Updated:
Budget Trip : अगर आप वीकेंड में शहर की भागदौड़ और भीड़ से दूर कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो दिल्ली-एनसीआर से सिर्फ 5 घंटे की दूरी पर बसा यह हरा-भरा ट्रैवल स्पॉट आपके लिए परफेक्ट है. बजट फ्रेंडली और नेचर से घिरा यह लोकेशन कम खर्च में ज्यादा मज़ा देने के लिए बेस्ट है.
पीलीभीत जिला, उत्तर प्रदेश का एक ऐसा क्षेत्र है जो हिमालय की शिवालिक पहाड़ियों से निकलने वाली शारदा और देवहा नदियों की तराई में बसा है. यहां का वातावरण प्राकृतिक रूप से शुद्ध और शांति से भरपूर है. इस जिले के 730 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में आरक्षित वन शामिल हैं, जिससे यहां घनी हरियाली और ताजगी भरी आबोहवा मिलती है. दिल्ली-एनसीआर से केवल 5 घंटे की दूरी पर स्थित यह क्षेत्र शहरी भागदौड़ से दूर एक शांत अनुभव प्रदान करता है. जंगलों में से गुजरती सड़कें और चारों ओर फैली हरियाली आपकी यात्रा को और भी खास बना देती हैं. वैसे तो पीलीभीत में तमाम टूरिस्ट स्पॉट मौजूद है, मगर शांति का अनुभव करने के लिहाज से पीलीभीत में स्थित शारदा सागर डैम सबसे अधिक मुफीद है.
पीलीभीत ज़िला देश की राजधानी दिल्ली से सड़क, रेल व हवाई मार्ग तीनों से ही जुड़ा हुआ है. अगर ट्रेन व सड़क दोनों की ही बात करें तो दिल्ली से पीलीभीत का सफर तय करने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है. किराए की बात करें तो बस के जरिए साधारण (नॉन-एसी) बस का किराया 400 से 527 रुपए के बीच, वहीं एसी बस (स्लीपर/सीटर) 400 से 1290 रुपए प्रति व्यक्ति के बीच रहता है. ट्रेन का किराया अलग अलग श्रेणियों के लिए 105 से 1445 रुपए तक जाता है.
रोड ट्रिप के लिए स्वर्ग है ये रूट
अगर आप एक शानदार रोड ट्रिप पर निकलना चाहते हैं, तो शारदा सागर डैम सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. इसके लिए आपको गौहानिया चौराहे से माधोटांडा मार्ग पकड़ना होगा. लगभग 11 किलोमीटर बाद आप पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा में प्रवेश करेंगे. यहां से आगे करीब 8 किलोमीटर तक जंगलों के बीच ड्राइव करना एक यादगार अनुभव होता है. कलीनगर पुल पार करने के बाद आप बाइफरकेशन प्वाइंट होते हुए सीधे शारदा सागर डैम पहुंच जाएंगे. डैम की लगभग 25 किलोमीटर लंबी सड़क पर ड्राइव करना आपके लिए लाइफटाइम मेमोरी साबित होगा.
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-tbest-option-for-budget-trip-near-delhi-ncr-local18-9625845.html