Home Travel Delhi Historical Places: बेहद खूबसूरत हैं दिल्ली की सालों पुरानी ये जगहें,...

Delhi Historical Places: बेहद खूबसूरत हैं दिल्ली की सालों पुरानी ये जगहें, देखते ही दीवाने हो जाते हैं लोग!

0


Delhi Historical Places: दिल्ली में देखने लायक बहुत कुछ है. इन सुंदर और ऐतिहासिक जगहों को देख लोग हैरान रह जाते हैं. सिर्फ जगह खास नहीं है. इनके पीछे की कहानी भी दिलचस्प है. देश-विदेश के लोग इनकी खूबसूरती निहारने के लिए पहुंचते हैं. फिर चाहे कोई किला हो या सालों पुरानी मस्जिद. अगर आप इतिहास से प्यार करते हैं तो दिल्ली की इन जगहों पर जरूरी पहुंचे.

बाड़ा गुंबद और शिश गुंबद
ये दो ऐतिहासिक मकबरे लोधी गार्डन के भीतर स्थित हैं. इनकी अद्वितीय स्थापत्य कला पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करती है.

तुगलकाबाद का किला
दिल्ली के प्राचीन किलों में से एक, जो तुगलक वंश के समय से आज तक खड़ा है.

हौज खास गांव
आधुनिक और पुरातन का मिलन यह जगह कला, संस्कृति और इतिहास का शानदार मिश्रण है.

जामाली-कमाली मस्जिद
यह मस्जिद और मकबरा अपनी रहस्यमय कहानियों के लिए प्रसिद्ध है.

अग्रसेन की बावली
अग्रसेन की बावली पानी की कमी को पूरा करने के लिए बनवाई गई थी. इसकी बनावट देख लोग हैरान रह जाते हैं.

संजय वन
यह वन क्षेत्र न केवल प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि इसके ऐतिहासिक स्थल भी यहां की खासियत है.

खास महल
लाल किले का यह हिस्सा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है, जिसकी बनावट अद्भुत है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली का एक अनोखा किला, जिससे जुड़े थे शेरशाह सूरी, हुमायूं और पांडव, एक की यहीं हुई थी मौत

मीर तकी मीर का मकबरा
यह मकबरा दिल्ली के अतीत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस तरह की अनगिनत जगहें दिल्ली को एक खास पहचान देती हैं, जो बिना अपना आकर्षण खोए पुराने समय से आज तक जीवित है.

हर जगह मिलेगा कुछ खास
दिल्ली की हर जगह अपने आप में खास है. लेकिन जब आप वहां पहुंचेंगे तो आपको उस जगह के आसपास भी कुछ न कुछ खास मिलेगा. कहीं बहुत ज्यादा हरियाली है, तो कहीं शानदार बाजार. किसी-किसी जगह के आसपास तो आपको कमाल का स्ट्रीट फूड भी मिलेगा. इन कारणों से दिल्ली की टूरिस्ट जगहें और भी खास हो जाती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-delhi-must-travel-historical-places-list-local18-8773413.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version