Paracetamol Use During Alcohol Liquor: शराब पीने के बाद अक्सर लोग टली हो जाते हैं. टली हो जाने का मतलब है कि उसके सिर में बहुत भारीपन आ जाता है जिस कारण सिर में दर्द और चक्कर आने लगता है. ऐसा होने पर पैग लगाने वाला चुपचाप जाकर सो जाता है. हैरानी की बात यह है कि सुबह उठने के बाद भी सिर का दर्द नहीं जाता और दो-तीन तक लोगों को परेशान करता है. इसलिए जो लोग ज्यादा पीते हैं वे पहले से ही या पीने के दौरान ही पैरासिटामोल की गोल ले लेते हैं. विदेश में ऐसा धड़ल्ले से होता है. अपने यहां ज्यादातर लोग शराब पीने के अगले दिन इस तरह की कोई पेन रिलीवर लेते हैं. लेकिन सवाल यह है कि शराब पीने के दौरान अगर पैरासिटामोल ले ली जाए तो क्या इससे सच में फायदा होता है या शरीर पर नुकसान करता है. इस विषय पर हमने सर गंगाराम अस्पताल में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन डॉ. पीयूष रंजन से बात की.
पैरासिटामोल सिर दर्द को भगाता
डॉ. पीयूष रंजन ने बताया कि पश्चिमी देशों में लोग ऐसा करते होंगे. अगर कोई ज्यादा शराब पीता है और उसके बाद पैरासिटामोल की एक गोली ले लें तो इसका निश्चित रूप से फायदा होगा. एक-दो गोलियां लेना पूरी तरह सुरक्षित है और इससे सिर दर्द या सिर में भारीपन की समस्या खत्म हो सकती है. इसलिए यह कहना कि शराब पीने के दौरान कोई पैरासिटामोल ले लें तो इसका साइड इफेक्ट्स होगा, यह सही नहीं है. पैरासिटामोल बिल्कुल सेफ दवा है और इसे लिया जा सकता है. अगर कोई बहुत ज्यादा ले लें तो इसका साइड इफेक्ट है. सामान्य तौर पर अपने यहां दिन में एक-दो पैरासिटामोल की गोली से कोई ज्यादा नहीं लेता है.शायद ही कोई ऐसा हो इतना ज्यादा पैरासिटामोल की गोली एक साथ लें. इसलिए एक-दो गोली पैरासिटामोल से शराब पीने वालों को कोई नुकसान नहीं होगा. दूसरी ओर अगर कोई ज्यादा शराब पी लें और उसके बाद पैरासिटामोल खा लें तो उसके बाद सिर दर्द या भारीपन की शिकायत कम हो सकती है. इस लिहाज से अगर व्यक्ति को पहले से यह पता है कि शराब पीने के बाद उसे सिर में दर्द होगा ही, तो वह पैरासिटामोल ले सकता है. हालांकि जिसे पहले से लिवर की कोई बीमारी है, उसे पैरासिटामोल का इस्तेमाल बिना डॉक्टरों की सलाह से नहीं करनी चाहिए.
कितनी पैरासिटामोल नुकसानदेह
डॉ. पीयूष रंजन ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति एक दिन में 8 से 10 ग्राम पैरासिटामोल की गोली ले तो वह प्वाइजन बन जाता है. 8 से 10 ग्राम पैरासिटामोल का मतलब है कि एक गोली 500 मिलीग्राम की होती है. यानी 8 ग्राम के लिए अगर कोई 16 से 20 गोलियां खाएं तब यह जाकर प्वाइजन बनेगा. ऐसा अमेरिका या पश्चिमी देशों में होता. लोग ऐसा आत्महत्या करने के लिए करते हैं. चूंकि अमेरिका में अन्य दवाइयों को दुकान से सीधा खरीदना मुश्किल है जबकि पैरासिटामोल आसानी से मिल जाता है. इसलिए लोग सुसाइट अटैंप्ट में पैरासिटामोल ले ले लेते हैं. सामान्य तौर पर कोई भी व्यक्ति एक साथ इतनी दवाइयां नहीं लेगा. ज्यादा से ज्यादा दिन दो या तीन गोली लेते हैं. इससे शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा. साइड इफेक्ट तब होगा जब कोई व्यक्ति ओवरडोज यानी 15-20 गोलियां एक साथ ले. अगर किसी को पहले से लिवर की बीमारी है तो इससे कम में ही यह नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए दो-तीन गोलियों का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. हालांकि अगर कोई रेगुलर शराब पीता है और रेगुलर पैरासिटामोल को लेता है, इससे नुकसान हो सकता है. रोजाना ऐसा नहीं करना चाहिए.
शराब के साथ या बाद में
डॉ. पीयूष रंजन ने बताया कि अगर आप शराब पीने के बाद पैरासिटामोल की गोली लेते हैं तो इसका फायदा ज्यादा होगा. अगर आपको लगे कि सिर दर्द होने लगा है या सिर भारी होने लगा है तो पैरासिटामोल का इस्तेमाल कर लें. डॉ. पीयूष रंजन ने बताया कि एक-दो गोली पैरासिटामोल लेने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा. इसका फायदा ही होगा. यहां तक कि लिवर सिरोसिस की बीमारी में भी अगर मरीज को पेन हो रहा है तो हमलोग पैरासिटामोल ही देते हैं. इसका साइड इफेक्ट नहीं होता. हां, अगर ज्यादा ले लिया जाए तो इसका साइड इफेक्ट होगा, वरना नहीं. सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए कोई भी पेन किलर ले सकते हैं. हां दो टैबलेट को एक साथ न लें.
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 16:32 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-during-drinking-alcohol-liquor-take-paracetamol-tablet-reduce-problems-know-benefits-and-disadvantages-from-liver-doctors-8775781.html
