Home Travel Delhi-noida to Lansdowne distance: नोएडा से लैंसडाउन वीकेंड ट्रिप: यात्रा गाइड और...

Delhi-noida to Lansdowne distance: नोएडा से लैंसडाउन वीकेंड ट्रिप: यात्रा गाइड और बजट जानकारी.

0


Last Updated:

नोएडा से 250-270 किमी दूर लैंसडाउन, उत्तराखंड का सुंदर हिल स्टेशन है. ट्रेन, बस या गाड़ी से 5-6 घंटे में पहुंच सकते हैं. यात्रा का खर्च ₹1000-₹7000 तक हो सकता है. अक्टूबर-जून घूमने का अच्छा समय है.

झरने और रोमांच भरे रास्ते, दिल्ली से बस 250KM दूर ये जन्नत जैसी जगह

दिल्ली से बस कुछ दूरी पर जन्नत.

हाइलाइट्स

  • लैंसडाउन उत्तराखंड का सुंदर हिल स्टेशन है.
  • नोएडा से लैंसडाउन की दूरी 250-270 किमी है.
  • लैंसडाउन घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर-जून है.

अगर आप दिल्ली-नोएडा में रहते हैं और वीकेंड पर घूमने जाने के लिए अच्छे जगह की तलाश कर रहे हैं तो यहां से 250-270 किलोमीटर की दूरी पर बसे लैंसडाउन में जा सकते हैं. यह सुंदर हिल स्टेशन उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बसा है. आपको यहां पहुंचने के लिए 5-6 घंटे लग सकते हैं, जिसे आप ट्रेन और बस से कवर कर सकते हैं. अगर आपको अपना 2 दिन का वीक-ऑफ शांति से बिताना है, तो आप जब से वीक-ऑफ शुरू हो रहा उस दिन ऑफिस का जल्दी से काम खत्म करके रात में निकल सकते हैं और जल्दी पहुंच जाएं. आप देर रात में निकलेंगे तो सुबह भोर में पहुंच जाएंगे. ऐसे आपका खर्च भी बचेगा. आइए जानते हैं कैसे…

अगर आप अपनी गाड़ी से जाना चाहते हैं तो दिल्ली या नोएडा से मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और कोटद्वार होते हुए लैंसडाउन पहुंच सकते हैं. यह रास्ता नेशनल हाइवे और हरे-भरे पहाड़ी रास्तों से होकर जाता है, जो सफर को सुहाना बना देता है. पेट्रोल-डीजल का खर्च लगभग ₹2000–₹2500 आएगा. वहीं अगर आप टैक्सी या कैब से जा रहे हैं, तो एक तरफ का किराया ₹4000–₹6000 तक हो सकता है.

उत्तराखंड का एक शांत और सुंदर हिल स्टेशन है जहां आप कई खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं. यहां भुल्ला ताल एक छोटा सा झील है, जहां आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, जहां आपको भारतीय सेना के बारे में कई रोचक बातें और इतिहास देखने को मिलता है, एक प्रमुख स्थल है. टिफिन टॉप से पूरे शहर और आसपास के पहाड़ों का अद्भुत दृश्य देखा जा सकता है. कलेश्वर महादेव मंदिर भी एक प्रसिद्ध और शांति देने वाला स्थल है. Lansdowne की प्राकृतिक सुंदरता और शांति, ये सभी जगहें आपको एक अलग ही अनुभव देंगी.

टोटल बजट
अगर आप बजट में ट्रैवल करना चाहते हैं तो ट्रेन या बस से जाकर पूरी यात्रा ₹1000–₹1500 में हो सकती है. प्राइवेट गाड़ी या कैब से सफर करने पर ₹4000–₹7000 तक खर्च हो सकता है. लैंसडाउन घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून तक होता है. यहां की ठंडी हवा, पहाड़ों का नज़ारा और शांति भरा माहौल इसे एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे बनाते हैं.

homelifestyle

झरने और रोमांच भरे रास्ते, दिल्ली से बस 250KM दूर ये जन्नत जैसी जगह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-delhi-to-lansdowne-distance-perfect-weekend-getaway-only-250-km-from-noida-know-travelling-cost-ws-kl-9187769.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version