Last Updated:
Delhi-Srinagar Train- कटरा से श्रीनगर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलना शुरू हो गयी है. अब लोगों को इंतजार है कि आईआरसीटीसी का टूर पैकेज कब से लांच होगा.

इस संबंध में आईाआरसीटीसी ने का कहना है कि उनके पास इस कश्मीर पैकेज को लेकर लोग खूब सवाल पूछ रहे हैं. कि कब से पैकेज में शामिल किया जा रहा है, कौन सा पैकेज होना, किराया कितना होगा, कितने दिन का सफर होगा. अधिकारी का मनना है कि जब यह पैकेज शुरू होगा तो खूब बुकिंग होगी. लेकिन अभी वो पैकेज लांच करने की जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं. कब पैकेज लांच करेंगे, इस संबंध में उनका कहना है कि जब वहां पर भारतीय रेलवे सामान्य ट्रेनों का चलाना शुरू कर देगा. इसके बाद ही कश्मीर का पैकेज लांच किया जाएगा.
श्रीनगर से माता वैष्णो देवी का सफर 272 किमी. लंबा है, ट्रेन 3.15 घंटे में सफर पूरा कर रही है. अभी सड़क मार्ग से जाने आने में करीब सात घंटे का समय लग जाता है. इस तरह आधे समय में सफर पूरा हो रहा है. अभी केवल एक वंदेभारत चल रही है.
भारतीय रेलवे के अनुसार घाटी में माइनस तापमान में चलने के लिए वंदेभारत भी खास डिजाइन की गयी है. क्योंकि सर्दियों के मौसम में यहां का तापमान माइनस तक चला जाता है. ये ट्रेन हीटिंग सिस्टम से लैस है. इसमें सिलिकॉन हीटिंग पैड लगे हैं, जिससे पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट टैंकों को जमने नहीं देंगे. साथ ही ओवरहीट प्रोटेक्शन सेंसर सुरक्षा से लैस है. हीटर लगे हैं, सर्दियों में यात्रियों को गर्म हवा मिलती रहेगी. ट्रेन में लगा ऑटो-ड्रेनिंग मैकेनिज्म सिस्टम प्लंबिंग लाइनों में ड्रेनिंग सिस्टम लगे हैं, जिससे पानी जम नहीं पाएगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/nation/katra-srinagar-vande-bharat-express-irctc-tour-package-when-will-launched-know-here-9406986.html