Home Travel Delhi-Srinagar Train- कटरा से श्रीनगर के बीच वंदेभारत एक्‍सप्रेस ट्रेन चलना शुरू...

Delhi-Srinagar Train- कटरा से श्रीनगर के बीच वंदेभारत एक्‍सप्रेस ट्रेन चलना शुरू हो गयी है. अब लोगों को इंतजार है कि आईआरसीटीसी का टूर पैकेज कब से लांच होगा.

0


Last Updated:

Delhi-Srinagar Train- कटरा से श्रीनगर के बीच वंदेभारत एक्‍सप्रेस ट्रेन चलना शुरू हो गयी है. अब लोगों को इंतजार है कि आईआरसीटीसी का टूर पैकेज कब से लांच होगा.

दिल्‍ली से श्रीनगर तक टूरिस्‍ट ट्रेन चलने का आप भी कर रहे हैं इंतजार, जानेंआईआरसीटीसी काफी संख्‍या में लोग कर रहे हैं पूछताछ
नई दिल्‍ली. माता वैष्‍णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच ट्रेन चलना शुरू हो गयी है. भारतीय रेल वंदेभारत ट्रेन चला रहा है. हालांकि अभी एक ही ट्रेन चल रही है. लोगों को दिल्‍ली से श्रीलनगर तक ट्रेन चलने का इंतजार है. पर्यटक जानना चाह रहे हैं कि आईआरसीटीसी कश्‍मीर के लिए पैकेज कब लांच करेगा. जिससे वे बगैर टेंशन के घाटी की खूबसूरती का आनंद उठा सकें.

इस संबंध में आईाआरसीटीसी ने का कहना है कि उनके पास इस कश्‍मीर पैकेज को लेकर लोग खूब सवाल पूछ रहे हैं. कि कब से पैकेज में शामिल किया जा रहा है, कौन सा पैकेज होना, किराया कितना होगा, कितने दिन का सफर होगा. अधिकारी का मनना है कि जब यह पैकेज शुरू होगा तो खूब बुकिंग होगी. लेकिन अभी वो पैकेज लांच करने की जल्‍दबाजी नहीं कर रहे हैं. कब पैकेज लांच करेंगे, इस संबंध में उनका कहना है कि जब वहां पर भारतीय रेलवे सामान्‍य ट्रेनों का चलाना शुरू कर देगा. इसके बाद ही कश्‍मीर का पैकेज लांच किया जाएगा.

आधे समय में श्रीनगर तक का सफर

श्रीनगर से माता वैष्‍णो देवी का सफर 272 किमी. लंबा है, ट्रेन 3.15 घंटे में सफर पूरा कर रही है. अभी सड़क मार्ग से जाने आने में करीब सात घंटे का समय लग जाता है. इस तरह आधे समय में सफर पूरा हो रहा है. अभी केवल एक वंदेभारत चल रही है.

घाटी के लिए स्‍पेशल वंदेभारत हुई डिजाइन

भारतीय रेलवे के अनुसार घाटी में माइनस तापमान में चलने के लिए वंदेभारत भी खास डिजाइन की गयी है. क्‍योंकि सर्दियों के मौसम में यहां का तापमान माइनस तक चला जाता है. ये ट्रेन हीटिंग सिस्‍टम से लैस है. इसमें सिलिकॉन हीटिंग पैड लगे हैं, जिससे पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट टैंकों को जमने नहीं देंगे. साथ ही ओवरहीट प्रोटेक्शन सेंसर सुरक्षा से लैस है. हीटर लगे हैं, सर्दियों में यात्रियों को गर्म हवा मिलती रहेगी. ट्रेन में लगा ऑटो-ड्रेनिंग मैकेनिज्म सिस्‍टम प्लंबिंग लाइनों में ड्रेनिंग सिस्टम लगे हैं, जिससे पानी जम नहीं पाएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

दिल्‍ली से श्रीनगर तक टूरिस्‍ट ट्रेन चलने का आप भी कर रहे हैं इंतजार, जानें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/katra-srinagar-vande-bharat-express-irctc-tour-package-when-will-launched-know-here-9406986.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version