Last Updated:
ग्रीस का टीनोस आइलैंड अपने 1,000 चैपल्स, समुद्री नजारों और धार्मिक विविधता के लिए मशहूर है, जहां परिवार खुद चैपल्स की देखभाल करते हैं और पर्यटकों को अनोखा अनुभव मिलता है.

टीनोस पर घूमते वक्त आपको हर दिशा में सफेद रंग के छोटे-छोटे घर जैसे दिखने वाले चैपल्स नजर आएंगे. इनकी पहचान होती है – छोटी सी घंटी की मीनार और साधारण सा क्रॉस. कहीं ये जैतून के बागों और अंगूर की बेलों के बीच दिखेंगे, तो कहीं समुद्र के किनारे ऊंची चट्टानों पर टिके मिलेंगे. कुछ चैपल्स तो पहाड़ी दर्रों और बड़े-बड़े ग्रेनाइट पत्थरों के बीच बने हैं, जहां बकरियां भी चरती नजर आती हैं.
कई चैपल्स बेहद साधारण हैं – बस एक पत्थर की दीवार और मोमबत्तियों के लिए जगह. वहीं कुछ चैपल्स अंदर से झूमर, संगमरमर की नक्काशी और खूबसूरत आइकन्स से सजे होते हैं. यह विरोधाभास यात्रियों को ग्रीस की धार्मिक विविधता और परंपराओं की गहराई को समझने का मौका देता है. टीनोस की यात्रा करने वालों के लिए यह जगह केवल बीच और प्राकृतिक दृश्य देखने का ही अनुभव नहीं है, बल्कि यहां की आत्मा को महसूस करने जैसा है. चाहे आप धार्मिक हों या न हों, स्थानीय लोग अपने चैपल्स पर गर्व करते हैं और यात्रियों को भी इनसे जोड़ देते हैं. इसलिए अगर आप ग्रीस जा रहे हैं, तो टीनोस आइलैंड को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें. यहां के चैपल्स, समुद्री हवा, अंगूर की बेलों और पहाड़ी नजारों के बीच आपको एक अलग ही शांति और आध्यात्मिकता का अनुभव मिलेगा – जो शायद आपको कहीं और न मिले.
किस वजह से जाते हैं टीनोस आइलैंड?
टीनोस आइलैंड ग्रीस का एक खूबसूरत और शांत द्वीप है जहां टूरिस्ट्स जरूर आते हैं, लेकिन यह माइकोनोस या सैंटोरिनी की तरह भीड़-भाड़ वाला नहीं है. यहां लोग दो मुख्य कारणों से पहुंचते हैं- पहला, धार्मिक आस्था के लिए, क्योंकि टीनोस का Church of Panagia Evangelistria पूरे ग्रीस का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है और हर साल हजारों श्रद्धालु यहां प्रार्थना करने आते हैं, खासकर 15 अगस्त के दिन जब वर्जिन मैरी के पर्व पर पूरा आइलैंड श्रद्धालुओं से भर जाता है. दूसरा कारण है शांति और असली ग्रीक कल्चर का अनुभव, क्योंकि यहां छोटे-छोटे चैपल्स, पारंपरिक गांव, संगमरमर की नक्काशी और समुद्र किनारे की सुकून भरी खूबसूरती देखने को मिलती है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-unique-tinos-island-family-private-chapels-more-than-1000-at-every-step-breathtaking-views-that-will-leave-you-stunned-ws-kl-9625700.html