Home Travel Hill stations near Bhopal। भोपाल के पास घूमने की जगहें

Hill stations near Bhopal। भोपाल के पास घूमने की जगहें

0


Last Updated:

Hill Station Near Bhopal: भोपाल के आसपास घूमने की इतनी शानदार जगहें हैं कि आपको दूर-दराज के हिल स्टेशनों पर जाने की जरूरत ही नहीं. पंचमढ़ी की हरियाली, मांडू का इतिहास, पातालकोट की रहस्यमयी घाटियां, माइकल हिल्स का प्राकृतिक सौंदर्य और सांची-भोजपुर जैसे धार्मिक स्थल हर किसी को अलग अनुभव देते हैं, तो अगली बार जब भी वीकेंड ट्रिप का मन बने, तो इन जगहों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.

ख़बरें फटाफट

भोपाल के पास घूमने की जगहें

Hill Station Near Bhopal: जब भी हिल स्टेशन का नाम आता है तो दिमाग में सबसे पहले हिमाचल, उत्तराखंड या कश्मीर की तस्वीर उभरती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के आसपास भी ऐसी जगहें हैं जो खूबसूरती और सुकून के मामले में किसी से कम नहीं. यहां हरियाली से ढकी घाटियां, झरने, प्राचीन किले और धार्मिक स्थल आपको एक अनोखा अनुभव देते हैं. खास बात यह है कि इनमें से कई जगहें वीकेंड ट्रिप के लिए परफेक्ट हैं, यानी ज्यादा समय और पैसा खर्च किए बिना आप नेचर, इतिहास और अध्यात्म सबका मजा ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं भोपाल के आसपास के उन हिल स्टेशनों और खास जगहों के बारे में जो आपको जरूर घूमनी चाहिए.

1. पंचमढ़ी – मध्यप्रदेश का मिनी स्विट्जरलैंड
भोपाल से लगभग 206 किलोमीटर दूर पंचमढ़ी को “सतपुड़ा की रानी” कहा जाता है. यह जगह कपल्स, परिवार और दोस्तों, सभी के लिए शानदार डेस्टिनेशन है, यहां के बी फॉल्स, अप्सरा विहार और पांडव गुफाएं काफी मशहूर हैं. इसके अलावा पास में स्थित सतपुड़ा नेशनल पार्क रोमांच पसंद करने वालों के लिए बेस्ट है. हरियाली से ढके जंगल और जंगली जानवर यहां का अनुभव और भी खास बना देते हैं.

2. मांडू – इतिहास और रोमांस का संगम
भोपाल से करीब 287 किलोमीटर दूर मांडू अपने जहाज महल और बेहतरीन वास्तुकला के लिए जाना जाता है. दो झीलों के बीच बना यह महल नाव जैसा दिखता है और यहीं से इसका नाम पड़ा. यहां की हवेलियां, बाग-बगीचे और प्राचीन इमारतें आपको इतिहास के साथ-साथ रोमांटिक अहसास भी कराती हैं. यही वजह है कि मांडू को “मध्यप्रदेश का रोमांटिक डेस्टिनेशन” भी कहा जाता है.

3. पातालकोट घाटी – रहस्यमयी और हरी-भरी
भोपाल से लगभग 256 किलोमीटर दूर पातालकोट घाटी घने जंगलों और ऊंचे पेड़ों से घिरी हुई है. यह जगह ट्रेकिंग, कैंपिंग और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए बेस्ट है. घाटी की खूबसूरती देखकर लगता है जैसे आप किसी जादुई दुनिया में पहुंच गए हों. यहां आने के बाद आप पास के छिंदवाड़ा शहर में लोकल फूड और बाजार का मजा भी ले सकते हैं.

4. माइकल हिल्स – नदियों और जंगलों का संगम
अमरकंटक के पास स्थित माइकल हिल्स भोपाल से लगभग 585 किलोमीटर दूर है, यहां से नर्मदा और वैनगंगा नदियों का संगम दिखाई देता है, जो बेहद आकर्षक नजारा पेश करता है. चारों तरफ फैले जंगल, बहती नदियां और पहाड़ी दृश्य इसे शांतिप्रिय लोगों के लिए बेहतरीन जगह बनाते हैं. अमरकंटक धार्मिक दृष्टि से भी खास है, इसलिए यहां नेचर और अध्यात्म दोनों का अनुभव मिलता है.

5. सांची स्तूप और भोजपुर मंदिर – इतिहास और अध्यात्म का संगम
अगर आप लंबी यात्रा नहीं करना चाहते तो भोपाल से पास की इन जगहों को घूम सकते हैं. सांची स्तूप, जिसे सम्राट अशोक ने बनवाया था, बौद्ध धर्म का प्रमुख केंद्र है. वहीं, भोजपुर मंदिर, जो भोपाल से सिर्फ 32 किलोमीटर दूर है, अधूरा होने के बावजूद विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग समेटे हुए है.

Keerti Rajpoot

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पंचमढ़ी से मांडू तक, भोपाल के पास के 5 खुबसूरत हिलस्टेशन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-5-hill-stations-near-bhopal-best-places-to-visit-pachmarhi-mandu-and-many-more-ws-ekl-9696963.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version