Home Travel Himachal Tourist Points: आ रहे हैं हिमाचल… तो जरूर घूमिये ये झीलें,...

Himachal Tourist Points: आ रहे हैं हिमाचल… तो जरूर घूमिये ये झीलें, खूबसूरती देखकर हो जाएंगे मोहित

0


Last Updated:

Interesting lakes in Mandi: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला को छोटी काशी भी कहा जाता है क्योंकि यहां बहुत से देवी देवता विराजमान हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि मंडी जिला को झीलों का जिला भी कहा जाता है क्योंकि इस जिले में बहुत सी प्राकृतिक और मैन मेड झीलें मौजूद है. अपने अद्भुद नजारो के लिए यह फेमस है.

यह मंडी के मशहूर स्थलों से एक है. जिसे महर्षि पराशर ऋषि जी की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है और यहां महर्षि पराशर ऋषि मंदिर के साथ एक प्राकृतिक झील भी मौजूद हैं. यह झील आस्था का केंद्र है और इससे कोई छेड़ छाड़ नहीं कर पाता.

यह झील जिसे देहनासर झील कहते हैं. यह मंडी की बरोट वैली की सबसे ऊंचाई वाली जोत ( माउंटेन टॉप ) पर स्थित एक प्राकृतिक रूप से बनी झील है. सर्दियों में यह झील जम कर बर्फ हो जाती है क्योंकि यहां बहुत अधिक ठंड और बर्फबारी होती है.

इस जगह को त्रिवेणी संगम कहा जाता है क्योंकि इस झील में हिंदू , सिख और बौद्ध धर्म की मान्यता जुड़ी हुई है. यह एक बेहद खूबसूरत प्राकृतिक झील है और यहां कई लोग शाम को सैर सपाटे और प्राकृतिक नजारे देखने पहुंचते हैं.

यह झील रिवालसर से कुछ ऊपर स्थित है और इसे पांडवों द्वारा बनाया गया है. मान्यता के अनुसार जब अज्ञातवास में पांडव यहां पहुंचे तो कुंती को प्यास लगी. जिसे बुझाने के लिए अर्जुन ने तोड़ मारा और पानी प्रकट हो गया. इस घटना के बाद से इस झील को कूंत भयो झील नाम दिया गया.

सुंदरनगर मैन मेड झील, जो मंडी जिले में स्थित है, एक मानव निर्मित जलाशय है जो ब्यास-सतलज परियोजना के तहत बनाई गई है. पंडोह से ब्यास नदी के पानी को मोड़कर इस झील का निर्माण किया गया था, और यह डेहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन के लिए पानी प्रदान करती है. यह झील अपने शांत वातावरण और खूबसूरत नजारों के कारण पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

आ रहे हैं हिमाचल… तो जरूर घूमिये ये झीलें, खूबसूरती देखकर हो जाएंगे मोहित


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-coming-to-himachal-then-definitely-visit-these-lakes-their-beauty-will-mesmerize-local18-9660601.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version