Home Travel India Low Aqi Cities: पॉल्यूशन-फ्री ट्रिप चाहिए? घूम आएं भारत के इन...

India Low Aqi Cities: पॉल्यूशन-फ्री ट्रिप चाहिए? घूम आएं भारत के इन 10 लो-AQI शहर, हवा मिलेगी शुद्ध, नज़ारे भी खूबसूरत

0


Last Updated:

pollution free travel india: जब देश के कई बड़े शहर स्मॉग और खराब एयर क्वालिटी से जूझ रहे हैं, वहीं भारत में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां हवा इतनी साफ़ है कि गहरी सांस लेते ही फेफड़े तरोताज़ा हो जाते हैं. हाल की AQI रिपोर्ट बताती है कि भारत में कई ऐसे शहर और हिल स्टेशन मौजूद हैं, जो न सिर्फ़ पॉल्यूशन-फ्री हैं बल्कि ट्रैवलर्स के लिए नेचर के सबसे खूबसूरत नज़ारे भी पेश करते हैं. अगर आप इस सर्दी या छुट्टियों में एक हेल्दी और रिफ्रेशिंग ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ये 10 लो-AQI डेस्टिनेशन आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होने चाहिए.

सबसे पहले बात मदिकेरी(Madikeri, Coorg, Karnataka) की. यह भारत का वो हिल स्टेशन है जहां केवल 12 AQI के साथ हवा सबसे साफ मानी जाती है. पश्चिमी घाटों के बीच बसे इस इलाके की धुंध से ढकी पहाड़ियां, कॉफी के बागान और घने जंगल इसे एक हेल्दी ट्रैवल हेवन बनाते हैं. सुबह की ठंडी हवा यहां आते ही सबसे पहले आपके मन और फेफड़ों को राहत देती है.

दूसरे नंबर पर आता है तंजावुर (Thanjavur, Tamil Nadu), जो अपनी कला, संस्कृति और प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां 27 AQI दर्ज किया गया है, जो इसे भारत के सबसे कम प्रदूषण वाले शहरों में शामिल करता है. साफ़ हवा, कम ट्रैफिक और खुली सड़कों के बीच घूमते हुए यहां की ऐतिहासिक धरोहरें और भी आकर्षक लगती हैं. तमिलनाडु का ही एक और शहर तिरुनेलवेली भी अपने 49 AQI के साथ पॉल्यूशन-फ्री डेस्टिनेशन की कैटेगरी में मजबूती से जगह बनाता है. शांत वातावरण, धार्मिक स्थल और हरियाली से घिरा यह शहर प्रकृति प्रेमियों को खूब भाता है.

केरल का कन्नूर(Kannur, Kerala) भी लो-पॉल्यूशन शहरों में तेजी से ऊपर आ रहा है. समुद्री हवा, बैकवॉटर और घास से ढके तटीय इलाके मिलकर इसकी हवा को बेहद ताज़ा रखते हैं. 58 AQI वाला यह शहर हेल्थ-फोकस्ड ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट है.

वहीं उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ें तो मिजोरम(Aizawl, Mizoram) की राजधानी आइजोल अपनी पहाड़ी सुंदरता और 60 AQI के साथ भारत के सबसे साफ और शांत शहरों में गिनी जाती है. यहां की हवा इतनी हल्की और शुद्ध है कि कुछ ही घंटों में आप तनावमुक्त महसूस करते हैं.

हैरानी की बात है कि उत्तर प्रदेश का पवित्र शहर वाराणसी(Varanasi, Uttar Pradesh) भी अब साफ हवा वाले शहरों में शामिल है. 79 AQI के साथ यहां हरित परिवहन, घाटों की सफाई और कम प्रदूषण वाले बदलावों ने वातावरण को बेहद बेहतर बना दिया है. ऋषिकेश (AQI 98) और काशीपुर (AQI 98) उत्तराखंड के दो ऐसे शहर हैं जहां पहाड़ों, जंगलों और गंगा की बयार मिलकर हवा को नैचुरली शुद्ध रखती है. योग, मेडिटेशन और शांत वातावरण की तलाश में आने वाले लोगों के लिए ये दोनों जगहें बेहद लोकप्रिय हो चुकी हैं.

राजस्थान का जोधपुर भी 99 AQI के साथ इस लिस्ट में शामिल होता है. रेगिस्तान, तेज हवा और शुष्क मौसम इसे कम प्रदूषण वाला शहर बनाते हैं. महल, किले और नीले घरों वाला यह शहर सर्दियों में घूमने के लिए शानदार विकल्प है. वहीं देहरादून 100 AQI के साथ हिमालय के प्रवेश द्वार जैसा अनुभव देता है—साफ हवा, घने जंगल और पहाड़ी माहौल इसे एक परफेक्ट वकेशन स्पॉट बनाते हैं.

ये 10 शहर साबित करते हैं कि भारत में क्लीन एयर मौजूद है और उसे प्रिज़र्व करना ज़रूरी भी. नेचर, ग्रीन पॉलिसीज़ और साफ इंफ्रास्ट्रक्चर मिलकर इन शहरों को Top Clean-Air Travel Spots बनाते हैं. ट्रैवलर्स के लिए यह न सिर्फ़ हेल्थ-फ्रेंडली हैं बल्कि खूबसूरत नज़ारे और शांत वातावरण भी देते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पॉल्यूशन-फ्री ट्रिप चाहिए? घूम आएं भारत के इन 10 लो-AQI शहर, हवा मिलेगी शुद्ध


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-10-india-low-aqi-cities-best-clean-air-travel-destinations-pollution-free-holiday-spots-natural-getaways-coorg-thanjavur-ws-l-9861264.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version