Last Updated:
Jawai Safari Luxury Resorts: जवाई सफारी का मज़ा लेने का प्लान है? तो इन 5 लग्जरी रिसॉर्ट्स में ठहरें, जिन्हें फिल्मी सितारों ने भी सराहा है. ये रिसॉर्ट्स न केवल शानदार सुविधाओं से लैस हैं बल्कि जवाई की प्राकृतिक सुंदरता के बीच एक आरामदायक और यादगार अनुभव भी प्रदान करते हैं.
फिल्मी सितारों के बीच प्रसिद्ध जवाई बांध स्थित आरामगाह रिसोर्ट रेडिसन होटल की बात करे तो यहां अतिथि आते है उनके स्वागत सतकार में हम किसी प्रकार की कमी नही रखते. यहां पर 32 रूम्स है जिसमें 22 रूम्स प्रिमियम केटेगिरी के है. 10 विलास भी यहां है. हमने यहां पूल है इसमें बच्चो से लेकर बडे और खास तौर पर दिव्यांगजन हो होते है. उनके लिए भी यहां पुल में फेसेलिटी है जो शायद कही नही होती. यहां पर फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा के अलावा भाग्यश्री और कई सेलिब्रिटी आए है. जो होटल की आभगत से लेकर यहां की लेपर्ड सफारी से काफी खुश होकर गए है.यहां पर आपको राजस्थान फूड से लेकर दालबाटी चूरमा और अन्य कैर सांगरी से लेकर तमाम फूड मिल जाएगा. यहां पर स्विमिंग पूल, स्पा, और फाइन डाइनिंग शामिल हैं. साथ ही बच्चों के खेलने के लिए सबसे बड़े ग्राउंड से लेकर तमाम एक्टिविटी भी है.
प्रवेग केव्स जवाई जो कि राजस्थान के जवाई में आने वाला एक लग्ज़री रिसॉर्ट है, जिसमें 12 गुफा के लुक की तरह ही करमे और 8 टेंट के साथ कुल 20 इकाइयां हैं, जहां आप लग्जरी, वन्यजीव सफारी और अन्य सुविधाओं का अनुभव कर सकते हैं. यह रिसॉर्ट प्रकृति के बीच शांत वातावरण और अनोखे गुफा-कमरे के अनुभव प्रदान करता है, जो इसे वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है. यहां पर भी राजस्थान अंदाज में फूड परोसा जाता है.
राजस्थान के सुजान जवाई होटल को जो न केवल लग्जरी बल्कि दुनिया की 50 सर्वश्रेष्ठ होटलों में शामिल भी है. पाली जिले के सुमेरपुर में स्थित इस होटल को लंदन के गिल्डहॉल में ‘वर्ल्ड्स 50 बेस्ट होटल्स’ का पुरस्कार मिल चुका है. जवाई होटल अपने अद्भुत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यह अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है, जहां आपको प्रकृति के नजदीक रहने का अनुभव मिलेगा. यहां की सुविधाएं अत्याधुनिक हैं, जिसमें स्विमिंग पूल, स्पा, और फाइन डाइनिंग शामिल हैं. हर कमरे में भव्यता और आराम का ध्यान रखा गया है.
राजस्थान के जवाई में आने वाला ब्रिज पोल (Brij Pola)एक लक्जरी जंगल कैंप है, जो बृज होटल्स (Brij Hotels) का एक रिसॉर्ट है और विलासिता और वन्य जीवन का एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है. यह निजी पूल, पहाड़ों के शानदार नज़ारों और आधुनिक सुविधाओं जैसे मुफ्त वाई-फाई, एयर कंडीशनिंग और मिनी बार के साथ एक 5-सितारा अनुभव प्रदान करता है. यहां पर जवाई के अद्भुत वन्य जीवन के बीच एक अनोखा अनुभव कर सकते है.
वेलकमहेरिटेज चीतागढ़ रिज़ॉर्ट एंड स्पा, जवाई में स्थित एक लक्ज़री होटल है. जो आपको जंगलो के बीच शहर के शोर शराबे से दूर ऐसा सुखद अनुभव करवाने का काम करता है. यहां और भी कई गतिविधियाँ हैं जिनका आप आनंद ले सकते हैं जैसे पक्षी देखना, पैदल यात्रा करना, स्थानीय संस्कृति और शिल्प सीखना, या बस आराम से बैठकर प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेना. सुविधाओं के लिहाज से बात की जाए तो यहां आपको वाई-फ़ाई, पार्किंग, एयरकंडिशनिंग, एयरपोर्ट शटल, पूल, फ़िटनेस सेंटर,स्पा और खास बात 24 घंटे फ़्रंट डेस्क की सुविधा मिल जाएगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-pali-best-resorts-top-5-luxury-resorts-in-jawai-safari-comfort-and-adventure-local18-9703825.html