Home Travel Mahakumbh Mela Special Bus: महाकुंभ में स्नान करना हुआ आसान, सीकर से...

Mahakumbh Mela Special Bus: महाकुंभ में स्नान करना हुआ आसान, सीकर से चलेगी सीधी बस, नोट कर लें टाइमिंग

0


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Sikar Mahakumbh Mela Special Bus: राजस्थान के सीकर से प्रयागराज जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी. यहां से भी राजस्थान रोडवेज की बस चलने लगी है. यह बस सीकर से सुबह 5.45 बसे खुलेगी और वापसी में देर शाम 7.30 ब…और पढ़ें

महाकुंभ में स्नान करना हुआ आसान, सीकर से प्रयागराज के लिए मिल जाएगी सीधी बस

सीकर से प्रयागराज के लिए बस शुरू 

हाइलाइट्स

  • सीकर से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू हुई.
  • पुरुषों का किराया 1549 रुपए, महिलाओं का 1274 रुपए.
  • बस सुबह 5.45 बजे सीकर से और शाम 7.30 बजे प्रयागराज से चलेगी.

सीकर. शेखावाटी क्षेत्र से प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. बस से महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को अब जयपुर जाने की जरूरत नहीं है, वे अब सीकर से बस के माध्यम ये सीधे प्रयागराज जा सकते हैं. राजस्थान रोडवेज ने सीकर में श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए सीकर से प्रयागराज के लिए सीधी बस शुरू की है. इससे सीकर एवं आस-पास के जिले के लोग भी जयपुर की बजाय सीकर से ही सीधा रोडवेज बस से महाकुंभ मेले में जा सकेंगे. बस संचालन को लेकर रूट और किराया भी तय कर दिया गया है.

बसों का किराया कर दिया गया है तय

जानकारी के अनुसार, निगम की डीलक्स श्रेणी की सीकर से प्रयागराज तक बस में पुरुष यात्री का किराया 1549 रुपए लिया जाएगा. इसके अलावा महिला का किराया 1274 रुपए प्रतियात्री तय किया गया है. ये बस रोजाना सीकर डिपो दोपहर तीन बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी. जो, जयपुर, दौसा, भरतपुर, आगरा, इटावा, कानपुर होते हुए अगले दिन सुबह 5.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. श्रद्धालु आराम से संगम में डुबकी लगाकर इसी बस से वापस भी लौट सकते हैं. वापसी में यह देर शाम को खुलेगी. वापसी में यह बस प्रयागराज से शाम 7.30 बजे होगी. ये बस जयपुर होते हुए अगले दिन सुबह पौने दस बजे सीकर पहुंचेगी. श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रोडवेज की ऑनलाइन वेबसाइट, रिजर्ववेशन एप या सीकर डिपो के जरिए बुकिंग करवा सकते हैं.

जयपुर से भी चल रही है बसें

आपको बता दें कि राजस्थान रोडवेज द्वारा महाकुंभ मेले के लिए 7 बसों का संचालन किया जा रहा है. जयपुर से दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक हर आधे घंटे में प्रयागराज के लिए बसें खुल रही है. सबसे पहली बस दोपहर 3 बजे, दूसरी बस 3:30 बजे, तीसरी बस 4 बजे, फिर शाम 4:30 बजे, इसके बाद 5 बजे फिर 5:30 बजे और लास्ट बस 6:30 बजे से चल रही है.

homelifestyle

महाकुंभ में स्नान करना हुआ आसान, सीकर से प्रयागराज के लिए मिल जाएगी सीधी बस


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-kumbh-mela-special-bus-sikar-to-prayagraj-bus-service-rajasthan-roadways-kumbh-mela-special-bus-sikar-to-prayagraj-bus-timing-local18-8990171.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version