Home Travel Mahashivratri 2025 : 500 साल पुराना बरेली का ये मंदिर…जहां भक्त लगाते...

Mahashivratri 2025 : 500 साल पुराना बरेली का ये मंदिर…जहां भक्त लगाते हैं शराब और सिगरेट का भोग

0


Last Updated:

Mahashivratri 2025 temple in Bareilly : नाथ नगरी बरेली में ये मंदिर 500 साल पहले का है. इस मंदिर में चढ़ाई जाने वाली अनूठी चीजें सुर्खियों में रहती हैं. भक्त जो भी चढ़ाते हैं, भगवान भैरव उसे स्वीकार करते हैं.

X

भैरवनाथ का मंदिर.

हाइलाइट्स

  • बरेली का भैरवनाथ मंदिर सबसे प्राचीन धर्मस्थलों में शामिल.
  • महाशिवरात्रि पर भक्त शराब और सिगरेट चढ़ाते हैं.
  • इस मंदिर में भांग और धतूरा भी अर्पित किया जाता है.

बरेली. देवा आदि देव महादेव की नगरी के नाम से प्रख्यात बरेली में अनेक मंदिरों की अपनी अलग-अलग मान्यताएं हैं. उन्हीं में से एक मंदिर है भैरवनाथ, जिसकी मान्यता उसे खास बनाती है. यहां मांगी गई हर मनोकामना भगवान भैरव बाबा गारंटी के साथ पूरी करते है. इस मंदिर में हर साल महाशिवरात्रि पर भक्तों का ताता लगता है. ये करीब 500 साल पुराना प्राचीन मंदिर है. आप यहां पूजा अर्चना के लिए सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और शाम को 4 से लेकर रात 9 बजे तक कभी भी आ सकते हैं. इस मंदिर में भक्त अपनी श्रद्धा से जो भी भोग चढ़ाते हैं, भगवान भैरव नाथ उसे स्वीकार करते हैं.

हर चढ़ावा स्वीकार

इस मंदिर में भक्त हलुआ का भोग, दही बल्ले का भोग, शराब और सिगरेट इत्यादि भी भैरव नाथ को अर्पित करते हैं. भोले के भक्त महाशिवरात्रि के दिन यहां सिगरेट के साथ मदिरा भी अर्पित करते हैं. इस मंदिर में भांग और धतूरा भी चढ़ाया जाता है. भैरव मंदिर के पुजारी Bharat.one से कहते हैं कि यहां भक्त अपनी मनोकामनाएं और भगवान भैरवनाथ के दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर में जो भक्त सच्ची श्रद्धा से चढ़ावा चढ़ता है, भैरवनाथ उसे स्वीकार करते हैं.

आसपास काफी बोलबाला

करीब 500 साल पुराने इस मंदिर में दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. आसपास के क्षेत्रों में इस मंदिर का काफी बोलबाला है. यहां भैरवनाथ की पूजा करने आए एक भक्त कहते हैं कि वे इस मंदिर में काफी लंबे समय से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. भगवान भैरवनाथ उनकी हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं. भक्त इस मंदिर में जो भी चढ़ाते हैं, भगवान उसे स्वीकर कर लेते हैं. महाशिवरात्रि के दिन यहां भक्तों की इतनी भीड़ रहती है कि भगवान के दर्शन करना मुश्किल हो जाता है.

homelifestyle

Mahashivratri : 5 सदी पुराने इस मंदिर में भक्त लगाते हैं शराब और सिगरेट का भोग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-500-year-old-bhairavnath-temple-in-bareilly-devotees-offer-cigarettes-and-liquor-mahashivratri-2025-local18-9058614.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version