Home Travel Mount Abu Golden Horn View Point – एशिया की सबसे बड़ी नेचुरल...

Mount Abu Golden Horn View Point – एशिया की सबसे बड़ी नेचुरल चिमनी और गोल्डन पीक ट्रेकिंग स्पॉट

0


Last Updated:

Mount Abu Golden Horn View Point: माउंट आबू का गोल्ड हॉर्न व्यू पॉइंट एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए खास ट्रेकिंग स्पॉट है. 2–3 किमी जंगल वॉक और पहाड़ी चढ़ाई के बाद यहां सुबह का “गोल्डन व्यू” देखने लायक होता है. यहां एशिया की सबसे बड़ी नेचुरल चिमनी भी स्थित है. सुरक्षा हेतु गाइड और सेफ्टी गियर जरूरी हैं.

माउंट आबू का गोल्ड हॉर्न व्यू पॉइंट: एशिया की सबसे बड़ी नेचुरल चिमनी और गोल्डन पीक का दिलकश नजारा

सिरोही. राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में प्राकृतिक सुंदरता के साथ कई ऐसे ट्रेकिंग पॉइंट मौजूद हैं, जो ट्रेकर्स और एडवेंचर लवर्स को बेहद आकर्षित करते हैं. इन्हीं में से एक है—गोल्ड हॉर्न व्यू पॉइंट, जिसे लोग इसके खास आकार और सूर्योदय के समय पहाड़ियों पर पड़ने वाली सुनहरी रोशनी के कारण गोल्डन हॉर्न के नाम से जानते हैं. यहां तक पहुँचने के लिए पर्यटकों को टाइगर पाथ से लगभग 2–3 किलोमीटर जंगल में पैदल चलना पड़ता है, जिसमें घने पेड़ों के बीच से ट्रेल गुजरती है. यह ट्रेक जंगल के बीच एडवेंचर का असली अनुभव देता है. स्थानीय एडवेंचर गाइड चिंटू यादव के अनुसार, इस पहाड़ी की संरचना सींग (Horn) जैसी दिखती है, इसी कारण इसका नाम “गोल्डन हॉर्न” पड़ा.

सुबह सोने की तरह चमकती हैं पहाड़ियां
गोल्ड हॉर्न पहाड़ी का सबसे मनमोहक दृश्य सूर्योदय के समय दिखाई देता है. सूर्य की पहली किरणें जैसे ही पहाड़ी की सतह पर पड़ती हैं, यह सोने की परत की तरह चमकने लगती है. यही अनोखा नजारा इसे माउंट आबू का आकर्षण का केंद्र बनाता है. यह अद्भुत गोल्डन ग्लो देखने के लिए पर्यटक अंधेरे में ही ट्रेकिंग शुरू कर देते हैं.

यहां बनी है एशिया की सबसे बड़ी नेचुरल चिमनी
इस पहाड़ी पर एक विशेष प्राकृतिक संरचना भी मौजूद है, एक गहरी प्राकृतिक चिमनी, जो ऊपर से नीचे तक लंबी खड़ी चट्टान में बनी हुई है. कई एडवेंचर प्रेमी इसकी गहराई नापने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अंदर ऑक्सीजन की कमी और दम घुटने जैसी दिक्कतों के कारण कोई भी पूरी तरह नीचे तक नहीं जा पाया. माना जाता है कि यह एशिया की सबसे लंबी नेचुरल चिमनी हो सकती है, जो इसे भूवैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण बनाती है.

कैसे पहुंचें गोल्ड हॉर्न व्यू पॉइंट?
यहां पहुंचने के लिए पहले माउंट आबू के टाइगर पाथ पर पहुँचना होता है. यहां से जंगल के भीतर से गुजरते हुए लगभग 30–40 मिनट की ट्रेकिंग के बाद गोल्ड हॉर्न पहाड़ी के तल तक पहुंचा जा सकता है. हालांकि, यह चढ़ाई बिना प्रोफेशनल गाइड और सुरक्षा उपकरणों के करना खतरे से खाली नहीं है. जंगल में रास्ता भटकने और चढ़ाई के दौरान फिसलने जैसी घटनाएं हो सकती हैं. गोल्ड हॉर्न व्यू पॉइंट तक पहुंचने के लिए प्रवेश के समय फॉरेस्ट फीस जमा करवानी होती है. पहाड़ी की चोटी से अरावली पर्वत की वादियां और घना जंगल दिखाई देता है, जो इस ट्रेक को और खास बनाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ऐसा नजारा कहीं नहीं मिलेगा, माउंट आबू का गोल्ड हॉर्न व्यू पॉइंट हुआ वायरल!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-mount-abu-golden-horn-view-point-natural-chimney-adventure-trek-local18-9872540.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version