Home Travel Places To Visit in Shimla: शिमला घूमने का है प्लान… बेस्ट है...

Places To Visit in Shimla: शिमला घूमने का है प्लान… बेस्ट है ये 5 जगह, कम बजट में यात्रा होगी शानदार

0


Last Updated:

Places To Visit in Shimla: शिमला शहर में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल है. इनमें मुख्य पर्यटन स्थलों में रिज मैदान, मॉल रोड, टाउनहॉल, कालीबाड़ी मंदिर और जाखू मंदिर शामिल है. यह शहर के सबसे नजदीक पर्यटन स्थल है. देखिए तस्वीरों में यहां की खूबसूरती…

जाखू मंदिर: शिमला की सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित बजरंगबली हनुमानजी का मंदिर है. मंदिर का इतिहास रामायण काल से जुड़ा है. यहां हनुमानजी की 108 फीट ऊंची मूर्ति आस्था और आकर्षण का प्रतीक है. यहां सड़क मार्ग, पैदल रास्ता एवम् रोपवे के माध्यम से भी पहुंचा जा सकता है. हनुमानजी के हजारों भक्तों की श्रद्धा जाखू मंदिर से जुड़ी है.

कालीबाड़ी मंदिर : कालीबाड़ी मंदिर शिमला के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. यहां स्थापित मूर्ति 200 वर्ष पुरानी है. यह मंदिर श्यामला माता का मंदिर है, जिनके नाम पर शिमला का नाम पड़ा था. शिमला के हजारों लोगों की श्रद्धा मंदिर के साथ जुड़ी है. कई हजार सालों से मंदिर की मान्यता है.

टाउनहॉल : शिमला का टाउनहॉल ऐतिहासिक इमारत है. फोटो खिंचवाने के शौकीन लोग टाउनहॉल का रुख किए बिना यहां से नहीं जाते है. टाउनहॉल इमारत नियो गौथिक शैली से बनवाया गया भवन है. यह भवन ब्रिटिश काल में बनी शुरुआती इमारतों में से एक था. भवन के एक ओर मॉल रोड तो भवन के दूसरी ओर रिज मैदान है.

मॉल रोड : शिमला का मॉल रोड रिज मैदान पर प्रवेश करने के लिए मुख्य मार्ग है. शिमला के स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अक्सर मॉल रोड पर अटखेलियां करते हुए देखा जा सकता है. यहां आम वाहनों का आना मना है. ब्रिटिश राज के समय यहां गैर श्वेतों का आना मना था और आज यह शिमला के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है.

रिज मैदान : ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला शहर की पहचान है. यह पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण स्थल है. शिमला शहर का केंद्र होने के कारण शिमला आने वाले पर्यटक रिज मैदान का रुख हमेशा करते है. यहां का क्राइस्ट चर्च और आस पास के नज़ारे रिज मैदान का मुख्य आकर्षण है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

शिमला घूमने का है प्लान… बेस्ट है ये 5 जगह, कम बजट में यात्रा होगी शानदार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-planning-to-visit-shimla-these-5-places-are-the-best-local18-9682290.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version