Home Travel Rishikesh River Rafting: ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग: रोमांच, दूरी और कीमतें.

Rishikesh River Rafting: ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग: रोमांच, दूरी और कीमतें.

0


Last Updated:

Rishikesh River Rafting: उत्तराखंड का प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल है, जहां रिवर राफ्टिंग लोकप्रिय है. शिवपुरी से राम झूला तक की राफ्टिंग यात्रा 3-4 घंटे की होती है.

X

Rishikesh River Rafting

हाइलाइट्स

  • ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के कई विकल्प उपलब्ध हैं.
  • राफ्टिंग की दूरी 9 से 36 किलोमीटर तक होती है.
  • राफ्टिंग का शुल्क 600 रुपये से 2500 रुपये तक है.

Rishikesh River Rafting: उत्तराखंड के ऋषिकेश को एक प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल माना जाता है, जो अपनी खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यावली और अद्वितीय साहसिक गतिविधियों के लिए मशहूर है. यहां की रिवर राफ्टिंग खासतौर पर युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है. हर साल हजारों पर्यटक इस रोमांचक गतिविधि का आनंद लेने आते हैं. गंगा नदी पर रिवर राफ्टिंग करने का अनुभव न केवल रोमांचक होता है, बल्कि यह आपको प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक स्थल के अद्वितीय संगम का भी अनुभव कराता है. हम आपको ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के रोमांच, विभिन्न दूरी के विकल्प और उनकी कीमतों के बारे में विस्तार से बताएंगे.

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का मजा
Bharat.one से बातचीत में रिवर राफ्टिंग गाइड नवीन ने बताया कि ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का अनुभव बहुत रोमांचक और यादगार होता है. यहां पर्यटक अपनी क्षमता और पसंद के अनुसार विभिन्न दूरी के विकल्पों में राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. ऋषिकेश में राफ्टिंग आमतौर पर शिवपुरी से शुरू होकर राम झूला तक जाती है. इस सफर में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगता है, जिसमें गंगा की लहरों से जूझते हुए आप प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कर सकते हैं. राफ्टिंग के दौरान नदी के किनारे के सुंदर बीच और झूले देखने का भी मौका मिलता है. इसके अलावा, आप यहां 13 मंजिलों वाले प्रसिद्ध मंदिर का भी दर्शन कर सकते हैं, जो ऋषिकेश का प्रमुख आकर्षण है.

यहां रिवर राफ्टिंग के कई विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे 9 किलोमीटर, 16 किलोमीटर, 24 किलोमीटर और 36 किलोमीटर की दूरी. हर दूरी के लिए अलग-अलग रेट हैं, जो आपकी पसंद और बजट पर निर्भर करते हैं. अगर आप कम दूरी की राफ्टिंग करना चाहते हैं, तो 9 किलोमीटर का विकल्प चुन सकते हैं, जिसका शुल्क लगभग 600 रुपये है. 16 किलोमीटर की राफ्टिंग का शुल्क लगभग 1000 रुपये, 24 किलोमीटर के लिए 1500 रुपये और 36 किलोमीटर के लिए 2500 रुपये है. रिवर राफ्टिंग के दौरान, आप रोमांचक लहरों के साथ-साथ यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांतिपूर्ण वातावरण का भी आनंद ले सकते हैं. यह रोमांचक अनुभव आपको जीवनभर याद रहेगा.

homelifestyle

ऋषिकेश अपने रिवर राफ्टिंग के लिए है फेमस,सबसे ज्यादा राफ्टिंग करने आते हैं लोग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-enjoy-river-rafting-in-rishikesh-options-available-from-9-km-to-36-km-local18-ws-d-9153215.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version